हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला में घग्गर नदी के किनारे नशीला पदार्थ बेच रहे थे तीन युवक, ऐसे हुआ भंडाफोड़

नशा तस्करी के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों के पास से भारी मात्रा में गांजा और हेरोइन बरामद की गई है.

three drug smugglers arrest panchkula
पंचकूला में घग्गर नदी के किनारे नशीला पदार्थ बेच रहे थे तीन युवक, ऐसे हुआ भंडाफोड़

By

Published : May 5, 2021, 6:54 PM IST

पंचकूला:पंचकूला सेक्टर 26 की क्राइम ब्रांच पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिसे ने आरोपियों के कब्जे से हेरोइन और गांजा बरामद किया है.

जानकारी देते हुए सेक्टर 26 के क्राइम ब्रांच इंचार्ज अमन कुमार ने बताया कि तीनों आरोपी नशे की तस्करी करते थे. तीनों आरोपियों में से एक आरोपी पंजाब का रहने वाला है, जबकि दो आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं. एक आरोपी का नाम सुमित है, जोकि मूल रूप से भिवानी का रहने वाला है. दूसरे आरोपी का नाम अभिमन्यु गर्ग है, जोकि मूल रूप से पटियाला का रहने वाला है और तीसरे आरोपी का नाम अनिल कुमार है जोकि दादरी का रहने वाला है.

अमन कुमार ने बताया कि उन्हें एक मुखबिर ने सूचना दी थी कि आरोपी सुमित कुमार अपने दो साथियों के साथ मिलकर नशीले पदार्थों की सप्लाई करता है और ये तीनों स्कूटी पर सवार होकर घग्गर नदी के किनारे बनी झोपड़ी के पास मौजूद हैं.

ये भी पढ़िए:पुलिस का अमानवीय चेहरा! रेहड़ी की परमिशन होने के बाद भी बुजुर्ग को जड़े थप्पड़, डंडे से भी मारने का आरोप

सूचना मिलने पर एसीपी राजकुमार कौशिक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, जिसके बाद मौके पर जाकर तीनों आरोपियों की तलाशी ली गई. तलाशी लेने पर मौके पर आरोपियों की जेब से कुल 49.04 ग्राम हेरोइन नामक नशीला पदार्थ बरामद हुआ. आरोपियों के पास मौके पर एक स्कूटी भी थी और स्कूटी की डिक्की में से 4 किलो 590 ग्राम गांजा बरामद हुआ है.

ये भी पढ़िए:पुलिस ने जिस गोदाम पर छापा मारा चोरों ने उसी में लगाई सेंध, जानें पूरा मामला

आरोपियों के पास से नशीला पदार्थ गांजा और हिरोइन पाए जाने पर चंडीमंदिर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया था. जहां से कोर्ट में तीनों आरोपियों में से सुमित नाम के आरोपी को 3 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है और बाकी दो आरोपियों को न्यायिक हिरासत भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details