हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर हरियाणा का स्वास्थ्य विभाग सतर्क, अंडर ऑब्जर्वेशन में चीन से लौटे 136 लोग - कोरोना वायरस हरियाणा

भारत में भी अब तक तीन पॉजिटिव केस करोना वायरस के पाए गए हैं जोकि केरल के हैं. चीन में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने के बाद हरियाणा में चीन से लौटे करीब 136 केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग इन सभी 136 लोगों पर पैनी नजर बनाए हुए है.

The Health Department of Haryana
The Health Department of Haryana

By

Published : Feb 6, 2020, 5:41 PM IST

Updated : Feb 6, 2020, 6:03 PM IST

पंचकूला: हरियाणा स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को लेकर सतर्क नजर आ रहा है. चीन से आए संदिग्धों की पहचान की जा रही है. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक सूरजभान कंबोज ने बताया कि अब तक चीन से हरियाणा लौटे कुल 136 लोगों को अंडर ऑब्जर्वेशन रखा गया है. सूरजभान कंबोज ने बताया कि जो तीन संदिग्ध कोरोना वायरस के पाए गए हैं. उन तीनों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

सूरजभान ने बताया कि अब तक कुल 8 लोगों के सैंपल पुणे नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी में टेस्ट के लिए भेजे हैं, जिसमें से पांच की रिपोर्ट आ गई है जोकि नेगेटिव पाई गई है. उन्होंने बताया कि अन्य 3 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. जिसके बाद साफ हो पाएगा कि कोरोना वायरस तीनों में है या नहीं.

कोरोना वायरस को लेकर हरियाणा का स्वास्थ्य विभाग सतर्क
वहीं हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस संबंधी जानकारी लेने के लिए हेल्पलाइन नंबर 8558893911 भी जारी किया है. चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक करीब 500 से ज्यादा संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है और करीब 20 हजार से ज्यादा इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- जींदः आधी एकड़ जमीन में सब्जी उगाकर सालाना 3-4 लाख रु. कमाता है किसान, जाने कैसे

भारत में भी अब तक तीन पॉजिटिव केस करोना वायरस के पाए गए हैं जोकि केरल के हैं. चीन में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने के बाद हरियाणा में चीन से लौटे करीब 136 केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग इन सभी 136 लोगों पर पैनी नजर बनाए हुए है.

Last Updated : Feb 6, 2020, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details