हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला: पार्किंग में लावारिस हालत में मिला युवक का शव, मौत के कारणों का खुलासा नहीं - crime news in panchkula

पिंजौर गार्डन की बाहरी पार्किंग में एक युवक का शव लावारिस हालत में पड़ा मिला. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. हालांकि युवक की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है.

पार्किंग में लावारिस हालत में मिला युवक का शव

By

Published : Aug 25, 2019, 11:47 PM IST

पंचकूला: रविवार शाम पिंजौर गार्डन की बाहरी पार्किंग में युवक का शव लावारिस हालत में मिला. गार्डन स्टाफ ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पिंजौर पुलिस के जांच अधिकारी अनंत राम ने आसपास के लोगों से मृतक युवक की शिनाख्त कर मृतक के परिजनों को सूचना दी.

पार्किंग में लावारिस हालत में मिला युवक का शव

मृतक युवक की शिनाख्त सद्दाम हुसैन निवासी भोगपुर पिंजौर उम्र करीब 28 वर्ष के तौर पर हुई. शुरुआती जांच में मृतक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ. लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक मृतक नशे का आदी था.

ये भी पढ़ें: 'एक पूर्व वित्त मंत्री को पुलिस उठा रही है, वहीं एक जेटली थे जिन पर कभी भ्रष्टाचार का दाग नहीं लगा'

जांच अधिकारी अनंत राम ने बताया कि शाम को जानकारी मिलने पर जब वो घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि एक युवक गार्डन पार्किंग में लावारिस हालत में मृत पड़ा है. उसकी शिनाख्त करके उसके घर वालों को सूचित कर दिया गया. जिसके बाद मृतक के शव को कालका के शवगृह में भिजवा दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details