पंचकूला: एक छोटा सा बदलाव बड़ा परिवर्तन ला सकता है. ये कहना है पंचकूला की तनिका बंसल का, जो इस दिवाली कुछ खास कर रही हैं. तनिका पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं और इन्होंने दिवाली पर खास बीज वाले पटाखे बनाए हैं. ये पटाखों की शक्ल में पैक किए गए बीज हैं. जो दिखते तो किसी आम पटाखे की तरह हैं, लेकिन ये पटाखे खास हैं क्योंकि इन्हें आप सीधे मिट्टी में बो सकते हैं.
तनिका ने पटाखों के नाम के मुताबिक ही सीड पटाखे बनाए हैं. जिनमें अलग-अलग तरह के बीज भरे गए हैं. जैसे चकरी में फूल के बीज डाले गए हैं, आलू बम में सब्जियों के बीज, फुलझड़ी में फूल के बीज और अनार में अनार के बीज डाले गए हैं. तनिका ने बताया कि उन्होंने पहले सीड पटाखों पर 5 से 6 महीने रिसर्च की. जिसके बाद दो महीने के वक्त में इन सीड पटाखों को तैयार किया गया है.
ये दिवाली इको फ्रेंडली पटाखे वाली
तनिका ने बताया कि उन्हें इस बात का दर्द था कि लोग पॉल्यूशन से मर रहे हैं. जिसके चलते उन्होंने सोचा कि उनका छोटा सा कदम बढ़ा बदलाव ला सकता है और फिर उन्होंने इसी सोच के साथ सीड्स से पटाखे बनाए हैं. जिस तरह से कोरोना महामारी का दौर चल रहा है और कोरोना महामारी में भी सांस लेने की दिक्कत होती है तो कहीं ना कहीं कोरोना से बचने में भी ये सीड्स वाले पटाखे लोगों की मदद करेंगे.