पंचकूला:देश में कोरोना वायरस संक्रमण से गुरुवार को चौथी मौत होने के साथ ही इसमें मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अगर बात हरियाणा की करें तो यहां भी कोरोना पॉजिटिव केसों में इजाफा हुआ है. अब पंचकूला के रहने वाले मां-बेटे कोरोना के संदिग्ध मरीज मिले हैं.
दरअसल, कोरोना वायरस की संदिग्ध महिला मसाज करने चंडीगढ़ की रहने वाली कोरोना पॉजिटिव युवती के घर गई थी.जिसके बाद से ही महिला को बुखार की शिकायत है. एहतियातन महिला और उसके बेटे को पंचकूला के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. साथ ही मां-बेटे के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.
पंचकूला में मां-बेटे पाए गए कोरोना के संदिग्ध मरीज ये भी पढ़िए:जींद: जनता कर्फ्यू के चलते सब्जी मंडियों में भीड़, 10 से 20 रुपये तक महंगी बिकी सब्जियां
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. हरियाणा सरकार ने भी कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया हुआ है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुरुवार रात 8 बजे देश के नाम अपने संबोधन में इस संकट का मजबूती से मुकाबला करने के लिए 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है. उन्होंने लोगों से अपील की कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के अलावा अन्य शख्स इस दौरान घर से बाहर नहीं निकले.