हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

8 मार्च से क्रांति महिला अधिकार का होगा आगाज, बीजेपी सरकार को कांग्रेस करेगी बेनकाब - haryana

हरियाणा महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष सुमित्रा चौहान ने 8 मार्च से क्रांति महिला अधिकार शुरू करने का ऐलान किया है.

फाइल फोटो.

By

Published : Feb 22, 2019, 7:57 AM IST

पंचकूला : हरियाणा महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष सुमित्रा चौहान ने 8 मार्च से क्रांति महिला अधिकार शुरू करने का ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि इस अधिकार यात्रा कि शुरुआत यमुनानगर से होगी, लेकिन इस रैली की पुष्टि अभी बड़े नेताओं ने नहीं की है. सुमित्रा चौहान ने ये जानकारी पंचकूला में आयोजित दो दिवसीय महिला सम्मलेन के दौरान दी.

हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्षा सुमित्रा चौहान ने बताया कि लोकसभा और विधानसभा के चुनाव नजदीक आ रहे हैं जिसको लेकर ब्लॉक और जिला के सभी कार्यकर्ताओं की बैठक जारी है. इसी कड़ी में 22 से 7 मार्च तक महिला कांग्रेस हर जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदेश के पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों के साथ सम्मेलन करेंगे और 8 तारीख से क्रांति महिला अधिकार यात्रा की शुरुआत होगी.

वहीं नए डीजीपी द्वारा पदभार संभालने पर सुमित्रा चौहान ने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बहुत खराब है. आज के समय हरियाणा में जंगलराज की स्थिति है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में सबसे ज्यादा महिलाएं त्रस्त है. मोदी सरकार की कथनी करनी में जमीन आसमान का फर्क है. लेकिन ये क्रांति महिला अधिकार यात्रा सरकार की जुमलेबाजी का पर्दाफाश करेगी.

कांग्रेस महिला नेता सुमित्रा ने कहा कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले में कांग्रेस शहीद जवानों के परिवारों के साथ है. उन्होंने बताया कि आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों के बच्चों और पत्नियों तक महिला कांग्रेस पहुंचेगी और जो कुछ भी शहीद परिवारों के लिए किया जा सकेगा वो किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details