पंचकूला:आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता शुक्रवार को पंचकूला पहुंचे. जहां उन्होंने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी हरियाणा के हर गांव, हर बूथ पर ऑक्सीजन जांच केंद्र खोल रही है.
प्रेस वार्ता के दौरान सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी घर-घर जाकर लोगों की ऑक्सीजन जांच करेगी ताकि हरियाणा के लोग कोरोना से स्वस्थ रहें. उन्होंने बताया कि लगभग 14 हजार ऑक्सीजन जांच केंद्र हरियाणा में खोले जाएंगे जोकि जनता की फ्री में ऑक्सीजन जांच करेंगे और साथ ही साथ लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करेंगे.
'CM करा रहे प्राइवेट अस्पताल में इलाज, जनता को सरकारी के भरोसे छोड़ा' सीएम पर सुशील गुप्ता का हमला
सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा की खट्टर सरकार खटारा हो चुकी है और शर्म की बात है कि सरकार ने लोगों को भगवान के भरोसे छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की आधी सरकार कोरोना से ग्रस्त है.यहां तक कि हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में हरियाणा के मुख्यमंत्री का विश्वास नहीं रहा है और वो खुद प्राइवेट अस्पतालों में जाकर इलाज करवा रहे हैं और जनता को मरने के लिए छोड़ दिया.
ये भी पढ़िए:हरियाणा में अब वीकेंड पर लॉकडाउन नहीं, सोमवार-मंगलवार को बंद रहेंगी दुकानें
आप राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पर तंज कसते हुए कहा कि अनिल विज केवल दावा करते हैं. केवल बातें करने से बात नहीं बनती. हरियाणा में आधे से ज्यादा गांव के पास सरकारी अस्पताल नहीं हैं और जहां सरकारी अस्पताल हैं वहां या तो डॉक्टर नहीं है, बिल्डिंग नहीं है, बिल्डिंग की हालत खस्ता है और सफाई का भी बुरा हाल है.