हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेहड़ी फड़ी यूनियन के सदस्यों ने पंचकूला में किया प्रदर्शन - Street vendors protest in panchkula

रेहड़ी फड़ी के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. रेहड़ी फड़ी वालों की मांग है कि पंचकूला से हटाए गए रेहड़ी चालकों को दोबारा काम दिया जाए और प्रशासन ने उनका जो सामान जब्त किया है उसे वापस दिया जाए.

Street vendors protest in panchkula
रेहड़ी वालों का पंचकूला में प्रदर्शन

By

Published : Mar 2, 2020, 8:17 PM IST

पंचकूला:सोमवार को रेहरड़ी फड़ी यूनियन के लोगों ने अपनी मांगो को लेकर चंडीगढ़ विधानसभा घेराव के लिए निकले. लेकिन पंचकूला-चंडीगढ़ बार्डर पर ही प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोक लिया.

मांगों को लेकर रेहड़ी फड़ी वाले कर रहे प्रदर्शन

रेहड़ी फड़ी के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. रेहड़ी फड़ी वालों की मांग है कि पंचकूला से हटाए गए रेहड़ी चालकों को दोबारा काम दिया जाए और प्रशासन ने उनका जो सामान जब्त किया है उसे वापस दिया जाए.

रेहड़ी वालों का पंचकूला में प्रदर्शन

इसे भी पढ़ें: रेहड़ी वाले को सेल्स टैक्स विभाग ने दिया था 9 करोड़ का नोटिस, अब सीएम ने दिए जांच के आदेश

इस संबंध में रेहड़ी फड़ी यूनियन के प्रधान रामदेव सिंह पटेल ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाती, तब तक सभी रेहड़ी फड़ी के लोगों का प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने मांग की है कि स्ट्रीट वेंडर एक्ट 2014 के तहत सभी रेहड़ी फड़ी वालों को दोबारा रोजगार दिया जाए. रामदेव सिंह पटेल का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक वह सभी प्रदर्शनकारी सड़क पर ही बैठे रहेंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details