पंचकूला:जिले से स्ट्रे डॉग से जुड़ा दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. नाडा साहिब गुरूद्वारे के सामने पड़ने वाले गांव नाडा में एक 3 साल के मासूम बच्चे को स्ट्रे डॉग ने बुरी तरह से नोच लिया है. जिसकी वजह से बच्चे के पूरे शरीर पर बहुत सी जगहों पर घाव हैं.
घटना मंगलवार शाम को हुई. जिसके बाद बच्चे के पिता श्रीपाल ने उसे सेक्टर-6 में स्थित जनरल अस्पताल में दिखाया. जहां डॉक्टरों ने बच्चे की हालत गम्भीर देखते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया. जिसके बाद पीजीआई में बच्चे की अब प्लास्टिक सर्जरी करवाई जाएगी.
आवारा कुत्तों के काटने से 3 साल के बच्चे की हालत गम्भीर बच्चे के पिता श्रीपाल ने बताया कि घर के बाहर खेलते वक्त शाम के समय उनके बच्चे को कुत्ते ने जख्मी किया था. खेलते वक्त ही आवारा कुत्तों ने बच्चे को काटा और नोचा, जिसके चलते बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया.
अंकुश के चेहरे सहित पूरे शरीर पर 27 घाव हैं. उसकी दाईं टांग पर नाखूनों के गहरे निशान हैं. उसकी बाईं आंख बुरी तरह से जख्मी है. अंदरूनी चोट के साथ-साथ आंख के दोनों ओर जख्म हैं. अंकुश के चेहरे को कुत्तों ने बहुत नुकसान पहुंचाया है.
ये भी पढें: गुरुग्राम: सोहना में एक माह की बच्ची को कुत्ते ने काटा
आपको बता दें कि सेक्टर 6 स्थित जनरल अस्पताल में रोजाना ही डॉग बाइट के 10 से 12 केस आते हैं. नगर निगम के दावे के अनुसार पंचकूला में अभी तक 7800 डॉग्स की स्टरलाइजेशन की जा चुकी है.
पिछले 2 साल से सुख दर्शनपुर में स्ट्रे डॉग्स की स्टरलाइजेशन के लिए डॉग पांड बनाने के लिए काम चल रहा है. यहां जमीन ऐसी जगह पर चुनी गई थी, जहां पर हाइटेंशन वायर था. जिसे क्लीयर करवा लिया गया है. अभी यहां शैड डालने का काम पेंडिंग है.