हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कष्ट निवारण की बैठक में मीडिया की 'NO ENTRY', नाराज मीडिया से खेल मंत्री ने मांगी माफी - पंचकूला में खेल मंत्री संदीप सिंह ने ली बैठक

पंचकूला में कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता खेल मंत्री संदीप सिंह ने की. इस बैठक में मीडिया को बैठने की इजाजत नहीं दी गई. बाद में खेल मंत्री मे नाराज मीडिया से माफी मांगी.

andeep singh took grievance meeting in panchkula
कष्ट निवारण की बैठक में मीडिया की 'NO ENTRY'

By

Published : Dec 26, 2019, 11:27 PM IST

पंचकूला: जिला सचिवालय में कष्ट निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता खेल मंत्री संदीप सिंह ने की. इस दौरान कुल 19 शिकायतें खेल मंत्री के सामने रखी गई. वहीं इस बैठक में मीडिया को बैठने नहीं दिया गया.

पंचकूला में कष्ट निवारण कमेटी की बैठक

बैठक से मीडिया को रखा गया दूर
बैठने की व्यवस्था नहीं होने से मीडिया कर्मी नाराज हो गए और उन्होंने बैठक का बहिष्कार किया. जब डीपीआरओ अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बैठक में मीडिया को बैठने की इजाजत नहीं है, लेकिन बाद में प्रेस वार्ता की जाएगी.

ये भी पढ़िए:क्या रणजीत बिजली मंत्री चौटाला पहले से ही सीएम खट्टर की टीम में थे, सुनिए उनका ये बयान

नाराज मीडिया से खेल मंत्री ने मांगी माफी

कष्ट निवारण समिति की इस बैठक में ना बैठने दिए जाने को लेकर नाराज मीडिया ने इस बैठक का बहिष्कार कर दिया और बैठक के बाद खेल मंत्री संदीप सिंह से पत्रकारों ने बैठक में ना बैठने दिए जाने को लेकर सवाल भी पूछा. नाराज मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए खेल मंत्री संदीप सिंह ने माफी मांगी और कहा कि आगे इस प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि पत्रकारों की सहायता से ही वो लोगों तक पहुंच सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details