हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खिलाड़ियों को खेल मंत्री ने किया सम्मानित, विधानसभा स्पीकर और बबीता फोगाट रहीं मौजूद - पंचकूला में खिलाड़ियों का सम्मान

पंचकूला में खेल मंत्री संदीप सिंह ने गोल्ड मेडल हासिल करने वाले और बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने मेडल और इनाम राशि देकर सम्मानित किया.

sandeep singh honored players in Panchkula
पंचकूला में खिलाड़ियों को खेल मंत्री संदीप सिंह ने किया सम्मानित

By

Published : Feb 4, 2020, 4:23 PM IST

Updated : Feb 4, 2020, 5:40 PM IST

पंचकूला:पंचकूला स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कई खेलों में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले और बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने मेडल और इनाम राशि देकर सम्मानित किया. इस मौके पर अर्जुन अवॉर्डी रेसलर बबीता फोगाट और विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता भी मौजूद रहे.

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि 10 साल पहले स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी की पंचकूला में शुरुआत की गई थी, जिसका उद्देश्य सिर्फ एक ही था कि युवाओं को नशे से दूर रखा जा सके और नशे से दूर युवा तभी रहेगा जब उसका फालतू का समय अच्छे कार्य में लगेगा. उन्होंने कहा कि वो समझते हैं कि खेलों से अच्छा कार्य और कोई नहीं हो सकता.

खिलाड़ियों को खेल मंत्री ने किया सम्मानित, विधानसभा स्पीकर और बबीता फोगाट रहीं मौजूद

कार्यक्रम में पहुंची बबीता फोगाट
खिलाड़ियों को उत्साहित करने पहुंची अर्जुन अवॉर्डी रेसलर बबीता फोगाट ने कहा कि खिलाड़ी की यही स्पिरिट होती है कि वो कभी हार नहीं मानता. उन्होंने खिलाड़ियों के माता-पिता से कहा कि खिलाड़ियों के माता पिता को अपनी लड़कियों को हर संभव प्रयास से आगे बढ़ाना चाहिए.

ये भी पढ़िए:मनोहर सरकार के 100 दिन पर हुड्डा का तंज, कहा- अभी कुर्सी की लड़ाई में ही व्यस्त हैं मंत्री

वहीं कार्यक्रम में खिलाड़ियों को सम्मानित करने के बाद खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि हरियाणा में लड़कियों को खेलों में आगे लाने के लिए कई प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं और आने वाले समय में लड़कियों के लिए खेलों में महिला कोच भी रखी जाएंगी, ताकि महिला खिलाड़ी खुलकर अपनी कोच से बात कर सके और दिक्कत को साझा कर सकें, क्योंकि अमूमन पुरुष कोच के साथ महिला खिलाड़ी को कुछ दिक्कतों को सांझा करने में हिचकिचाहट होती है.

दिल्ली में बीजेपी की होगी जीत- संदीप सिंह
वहीं दिल्ली चुनाव पर बोलते हुए खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि 11 फरवरी को जनता को पता चल जाएगा कि किसकी सरकार दिल्ली में बनती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी दिल्ली में दिन-ब-दिन बढ़त हासिल करती जा रही है. खेल मंत्री ने कहा कि पहले चुनाव और इस बार के चुनाव में बहुत फर्क है. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में लोग कह रहे हैं कि जो लोग झूठे वादे करते हैं ऐसे लोग अब दिल्ली में नहीं चाहिए.

Last Updated : Feb 4, 2020, 5:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details