हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'युवाओं को नशे से बचाने के लिए करवाई जाएंगी खेल प्रतियोगिताएं' 51 हजार रुपये का इनाम - पंचकूला प्रेस वार्ता ज्ञान चंद गुप्ता

पंचकूला में स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि युवाओं को ठीक दिशा में प्रेरित करने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. इस प्रतियोगिता का मकसद युवाओं को नशे से बचाना है.

speaker gyan chand gupta press conference in panchkula
ज्ञान चंद गुप्ता

By

Published : Jan 24, 2020, 7:07 PM IST

पंचकूला: स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी के चेयरमैन और हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकूला में प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता कर उन्होंने बताया कि युवाओं को ठीक दिशा में प्रेरित करने के लिए स्पोर्ट प्रमोशन सोसाइटी पंचकूला में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाने जा रही है.

नशे से बचाने के लिए स्पीकर की बड़ी पहल

ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी ने विभिन्न प्रकार के खेलों को आयोजित करने का एक ही मकसद है, कि खिलाड़ियों को नशे से बचाना है. खिलाड़ी नशे का शिकार ना हो सके और बढ़ चढ़कर खेलों में भाग ले.

नशे के खिलाफ ज्ञान चंद गुप्ता की बड़ी पहल, देखें वीडियो

स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का होगा आयोजन

ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि कबड्डी प्रतियोगिता, वॉलीबॉल प्रतियोगिता, खो-खो प्रतियोगिता स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी करवाने जा रही है. उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता समय-समय पर विभिन्न विभिन्न गांव में करवाई जाती है.

ये भी जाने- 71 साल के 'ओल्ड बॉय' ने हाफ मैराथन में गोल्ड जीतकर बनाया नया रिकॉर्ड

विजेता को मिलेगी 51 हजार रुपये का इनामी राशि

इस प्रतियोगिता में जीतने वाले को 51 हजार रुपये, रनर अप को 31 हजार रुपये की राशि इनाम के रूप में दी जाती है. साथ ही उन्होंने कहा कि नेशनल लेवल, स्टेट लेवल पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले विजेता खिलाड़ियों को भी स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी द्वारा सम्मानित किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details