पंचकूला: हिसार मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी के साथ सोनाली फोगाट की मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बुधवार देर शाम सोनाली फोगाट हरियाणा महिला आयोग के दफ्तर पहुंची. जहां उन्होंने अपना पक्ष हरियाणा महिला आयोग के सामने रखा.
इसके साथ ही सोनाली फोगाट ने हरियाणा महिला आयोग की चेयरमैन प्रतिभा सुमन को कुछ जरूरी दस्तावेज और उन महिलाओं के बारे में भी जानकारी दी, जो सोनाली फोगाट से हिसार मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह के खिलाफ शिकायत कर चुकी हैं.
सोनाली फोगाट के जाने के बाद हरियाणा महिला आयोग की चेयरमैन प्रतिभा सुमन ने बताया कि सोनाली फोगाट अपनी मर्जी से महिला आयोग के दफ्तर आई थीं. जहां उन्होंने अपने बयान दर्ज कराए. साथ ही सुल्तान सिंह से परेशान दूसरी महिलाओं के बारे में भी जानकारी दी.