हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला में मिले 6 नए कोरोना मरीज, 5 दिल्ली के रहने वाले

पंचकूला से 6 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इन 6 मरीजों में से 5 दिल्ली के रहने वाले हैं, जबकि एक मरीज गुजरात से पंचकूला लौटा है.

six new corona patient found in panchkula
पंचकूला में मिले 6 नए कोरोना मरीज

By

Published : Jun 12, 2020, 2:12 PM IST

पंचकूला: हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शुक्रवार दोपहर तक पंचकूला से भी 6 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. पंचकूला नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने इसकी पुष्टि की है.

सीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि जो 6 लोगों कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, उनमें से 4 केस सेक्टर 27 स्थित एक सोसायटी से हैं. ये चारों की एक परिवार के हैं और दिल्ली के रहने वाले हैं. सीएमओ ने बताया कि ये लोग दिल्ली से यहां अपने माता-पिता से मिलने आए थे.

पंचकूला में मिले 6 नए कोरोना मरीज, 5 दिल्ली के रहने वाले

इसके अलावा सीएमओ ने बताया कि 5वां मरीज भी मूल रूप से दिल्ली का ही निवासी है, जो पंचकूला के इंडस्ट्रियल एरिया में पॉजिटिव पाया गया है और ये मरीज कुछ दिन पहले ही किसी काम से पंचकूला आया था. वहीं छठा मरीज पंचकूला के सेक्टर 21 का है, जो पिछले दिनों गुजरात से पंचकूला वापस लौटा है.

सीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी कोरोना मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया है. इन सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट किया जाएगा. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है ताकि उन्हें भी क्वारंटीन किया जा सके.

ये भी पढ़िए:4 साल के बच्चे की कस्टडी का मामला, हाई कोर्ट में बच्चे की मां को पेश होने के दिए आदेश

आपको बता दें कि अब तक पंचकूला में 53 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. जिसमें में से 22 एक्टिव केस हैं और 26 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं पंचकूला से बाहर के कुल 5 मरीज है जो पंचकूला में उपचारधीन हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details