हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा पुलिस ने कैंटर और कार समेत 145 किलो डोडा पोस्त की जब्त, पांच आरोपी भी गिरफ्तार - सिरसा पुलिस नशीला पदार्थ बरामद

पुलिस ने कैंटर से 145 किलो डोडा पोस्त जब्त किया है. तालाशी अभियान के दौरान शक के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया.

Sirsa police recovered 145kg intoxicants
Sirsa police recovered 145kg intoxicants

By

Published : May 19, 2021, 11:18 AM IST

पंचकूला: हरियाणा पुलिस नशा माफिया पर पैनी नजर बनाए हुए है. पुलिस ने सिरसा जिले से एक कैंटर में तरबूजों के नीचे छिपाकर लाया जा रहा 145 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया. इस सिलसिले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस टीम को महत्वपूर्ण सूचना मिली थी कि एक कैंटर में तरबूजों के नीचे डोडापोस्त की भारी खेप छुपाकर हिसार साइड से आने वाली है और तस्करों ने कैंटर के आगे कार को पायलट के तौर पर लगा रखा है.

पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर नजदीक शारदा पैलेस, हिसार रोड पर नाकाबंदी की गई और फिर थोड़ी देर में एक सफेद रंग की रिट्ज कार आती दिखाई दी. जिसको शक के आधार पर रोक कर पूछताछ शुरू की गई और उसी दौरान थोड़ी देर बाद एक कैंटर भी फतेहाबाद की तरफ से आता दिखाई दिया. पुलिस ने बताया कि कैंटर चालक ने पुलिस पार्टी को देख कर कैंटर को वापिस मोड़ कर भागने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें- नव विवाहिता की मौत, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का लगाया आरोप

शक के आधार पर उक्त कैंटर सवार लोगों को काबू कर वाहन की तलाशी ली गई तो कैंटर से 145 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ये पता चला है कि आरोपियों से बरामद हुआ डोडापोस्त उत्तर प्रदेश से लाया गया था और इसे सिरसा जिला में सप्लाई किया जाना था. बता दें कि गिरफ्तार हुए आरोपियों की पहचान पंजाब के सरदुलगढ़ निवासी राजबीर, सरदुलगढ़ जिला मानसा पंजाब के सेवक, टीटूखेड़ा के गुरमुख सिंह उर्फ गोखा, ओट्टू के रवि सिंह और पंजाब के सरदुलगढ़ निवासी लक्खा सिंह के रूप में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details