हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मनसा देवी मंदिर में छोटे कपड़े पहनने वालों की नो एंट्री! - मनसा देवी मंदिर छोटे कपड़े रोक

पंचकूला में स्थित माता मनसा देवी मंदिर (mansa devi mandir panchkula) में छोटे कपड़े पहनकर आने पर मंदिर बोर्ड की सचिव द्वारा रोक लगा दी गई है. उन्होंने कहा कि मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर आने वाले लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. वहीं मंजिर बोर्ड ने सचिव के इस बयान से पल्ला झाड़ लिया है.

mansa devi temple jeans ban
mansa devi mandir panchkula

By

Published : Aug 21, 2021, 4:59 PM IST

Updated : Aug 21, 2021, 5:50 PM IST

पंचकूला: पंचकूला के एमडीसी में स्थित प्राचीन शक्तिपीठ श्री माता मनसा देवी (mansa devi mandir panchkula) के दरबार में मॉडर्न ड्रेस और छोटे कपड़े पहनकर (mansa devi temple jeans ban) आने को लेकर श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा मॉर्डन ड्रेस व शॉर्ट्स पहनकर मंदिर में आने की मनाही है और हिदायतें भी दी गई हैं. उन्होंने कहा कि संस्कृति का पालन करते हुए और मंदिर की मर्यादा को देखते हुए मॉडर्न ड्रेस पहनकर ना आएं.

उन्होंने कहा कि इससे मंदिर में आने वाले कई बुजुर्ग और मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत होती हैं. गुरुद्वारा व अन्य धार्मिक स्थानों पर इसका पालन होता है और सिर भी ढका जाता है तो यहां क्यों नहीं हो सकता. इसलिए मंदिर में ऐसे कपड़े पहनकर ना आएं. उन्होंने कहा कि मंदिर में दर्शन करने के लिए आने वाले लोगों को इस तरह की ड्रेस को लेकर आपत्ति होती है. सबकी भावनाओं का सम्मान करते हुए शॉर्ट जैसी ड्रेस पहनकर नहीं आना चाहिए.

ये भी पढ़ें-पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर्स ने बनाया ऐसा दस्ताना जिसने आसान किया डॉक्टर्स का काम

वहीं सचिव शारदा प्रजापति का ये बयान आने के बाद श्री मनसा देवी मंदिर बोर्ड ने इससे पल्ला झाड़ लिया है. बोर्ड की ओर से कहा गया है कि ये उनका व्यक्तिगत बयान है. इसका बोर्ड से कोई लेना देना नहीं है और न ही बोर्ड ने ऐसा कोई कानून बनाया है. बता दें कि, माता मनसा का चंडीगढ़ के समीप पंचकूला में भव्य मंदिर है. यहां नवरात्रि में भव्य मेले का आयोजन प्रतिवर्ष होता है, ये 100 एकड़ में फैला विशाल मंदिर है. ये मंदिर सन् 1811-1815 के मध्य राजा गोपाल सिंह द्वारा बनवाया गया था.

इस मदिंर में माता मनसा देवी की मूर्ति के आगे तीन पिंडियां हैं, जिन्हें मां का रूप ही माना जाता है. ये तीनों पिंडियां महालक्ष्मी, मनसा देवी और सरस्वती देवी के नाम से जानी जाती हैं. मंदिर की परिक्रमा पर गणेश, हनुमान, द्वारपाल, वैष्णवी देवी, भैरव की मूर्तियां एवं शिवलिंग स्थापित है.

ये भी पढ़ें-Horoscope Today 21 August 2021 राशिफल : मिथुन, कन्या, धनु और कुंभ राशि वालों के लिए मिश्रित दिन

Last Updated : Aug 21, 2021, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details