पंचकूला: पंचकूला के एमडीसी में स्थित प्राचीन शक्तिपीठ श्री माता मनसा देवी (mansa devi mandir panchkula) के दरबार में मॉडर्न ड्रेस और छोटे कपड़े पहनकर (mansa devi temple jeans ban) आने को लेकर श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा मॉर्डन ड्रेस व शॉर्ट्स पहनकर मंदिर में आने की मनाही है और हिदायतें भी दी गई हैं. उन्होंने कहा कि संस्कृति का पालन करते हुए और मंदिर की मर्यादा को देखते हुए मॉडर्न ड्रेस पहनकर ना आएं.
उन्होंने कहा कि इससे मंदिर में आने वाले कई बुजुर्ग और मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत होती हैं. गुरुद्वारा व अन्य धार्मिक स्थानों पर इसका पालन होता है और सिर भी ढका जाता है तो यहां क्यों नहीं हो सकता. इसलिए मंदिर में ऐसे कपड़े पहनकर ना आएं. उन्होंने कहा कि मंदिर में दर्शन करने के लिए आने वाले लोगों को इस तरह की ड्रेस को लेकर आपत्ति होती है. सबकी भावनाओं का सम्मान करते हुए शॉर्ट जैसी ड्रेस पहनकर नहीं आना चाहिए.
ये भी पढ़ें-पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर्स ने बनाया ऐसा दस्ताना जिसने आसान किया डॉक्टर्स का काम