पंचकूला:एक तरफ जहां पूरा देश में कोरोना से जंग जारी है. वहीं इस बीच पंचकूला से राहत की खबर सामने आई है. पंचकूला में आज चार कोरोना मरीजों को छुट्टी मिल गई है. इसके साथ ही पंचकूला में ठीक हुए मरीजों की संख्या 17 हो गई है.
पंचकूला में कोरोना के कुल 18 मामले थे. सेक्टर 15 के रहने वाले पति और पत्नी भी कोरोना से संक्रमित थे. आज उनकी दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इसके अलावा दो और जमातियों को रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद आइसोलेशन वार्ड से घर भेज दिया गया है.