हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला: डीजीपी मनोज यादव को दी गई कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक - dgp manoj yadav corona vaccination

हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव को कोरोना वैक्सीनेशन की दूसरी डोज दी गई. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अभी भी कोरोना से सावधान रहने की जरूरत है. कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है.

DGP Manoj Yadav
DGP Manoj Yadav

By

Published : Mar 8, 2021, 4:44 PM IST

पंचकूला:पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने सोमवार को कोविड-19 वैक्सीन के टीके की दूसरी खुराक ली. उन्हें पुलिस मुख्यालय में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा वैक्सीनेशन दी गई. बता दें कि हरियाणा पुलिस के फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए 4 फरवरी 2021 को शुरू हुए टीकाकरण अभियान में पहल करते हुए डीजीपी ने पहला टीका लगवाया था.

इस अवसर पर डीजीपी मनोज यादव ने कहा कि ये टीका सुरक्षित है और इसे लगवाने में किसी भी प्रकार का संकोच या भय नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान दिए बिना टीकाकरण के लिए नागरिक आगे आएं.

ये भी पढे़ं-सरकार का बड़ा फैसला: राशन की होगी होम डिलीवरी, 33 फीसदी डिपो मिलेंगे महिलाओं को

डीजीपी मनोज यादव ने कोरोनो वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए अग्रिम पंक्ति में काम कर रहे वर्कर्स के प्रयासों की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि भले ही टीकाकरण अभियान चल रहा है, फिर भी सावधानी अति आवश्यक है. पुलिस द्वारा नागरिकों को संक्रमण के खतरे के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है.

बता दें, आज डीजीपी जेल के. सेल्वराज, एडीजीपी प्रशासन और आईटी ए. एस. चावला, आईजीपी सीएमएफएस राजिंदर कुमार, एआईजी प्रोविजनिंग सुरिंदर पाल सिंह, हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के चीफ इंजीनियर संजय महाजन सहित अन्य पुलिस अधिकारियों और जवानों को भी वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई है.

ये भी पढे़ं-अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस तैयार, कठघरे में खड़ा है सत्ता पक्ष: कुमारी सैलजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details