हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला में स्कूल बस पलटी: दो बच्चे घायल, ड्राइवर की जगह क्लीनर चला रहा था बस

बुधवार को पंचकूला के रतेवाली गांव में लिट्रा हेरीटेज स्कूल की बस पलट गई. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त बस में करीब 30 बच्चे सवार थे.

school bus overturned in panchkula
school bus overturned in panchkula

By

Published : Apr 19, 2023, 2:38 PM IST

पंचकूला: रतेवाली गांव पंचकूला में स्कूल बस पलटने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक लिट्रा हेरीटेज स्कूल की बस में 30 बच्चे सवार थे. बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. अचानक बस का संतुलन बिगड़ गया. जिसकी वजह से बस पलट गई. गनीमत रही कि इस हादसे में बस में सवार बच्चों को ज्यादा चोट नहीं आई. कुछ बच्चों को हल्की फुल्की चोट लगी है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है.

हादसे की सूचना मिलते ही चंडी मंदिर थाना प्रभारी और रामगढ़ चौकी इंचार्ज अपनी टीम समेत मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुट गए. बताया जा रहा है स्कूल में क्लीनर का काम करने वाला बस को चला रहा है. जिस वजह से हादसा हुआ है. चंडी मंदिर थाना प्रभारी ललित ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रतेवाली गांव पंचकूला में स्कूल बस पटल गई है. जिसमें करीब 30 बच्चे सवार थे. बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में सड़क हादसा: दिल्ली चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिया से टकराई कार, दो की मौत

रास्ते में संतुलन बिगड़ने से बस पलट गई. इस हादसे में दो बच्चों को मामूली चोट आई है. थाना प्रभारी ललित ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि ड्राइवर की जगह क्लीनर बस को चला रहा था. जिसके चलते ये हादसा हुआ है. फिलहाल ड्राइवर और क्लीनर दोनों मौके से फरार हैं. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है. इस मामले में स्कूल प्रशासन ने पुलिस की पूछताछ जारी है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details