हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कार्ड क्लोनिंग रोकने के लिए SBI का नया एप, साइकिल रैली से लोगों को किया जागरूक - कैसे रोकी जाती है एटीएम क्लोनिंग

योनो एप से कोई भी व्यक्ति बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से कैश निकाल सकता है, जिससे कार्ड क्लोनिंग और कार्ड के किसी प्रकार के दुरूपयोग की संभावना नहीं रहती है.

SBI's new app to stop card cloning, made people aware of cycle rally

By

Published : Nov 24, 2019, 2:37 PM IST

पंचकूलाःएटीएम कार्ड की क्लोनिंग और कार्ड के किसी और प्रकार के दुरुपयोग को रोकने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया योनो एप लेकर आया है. इसी के बारे में लोगों को बताने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय, पंचकूला की ओर से साइकिल रैली का आयोजन किया गया. जिसमें बैंक के स्टॉफ मेंबर समेत उनके बच्चों और परिवार वालों ने हिस्सा लिया.

साइकिल रैली का शुभारंभ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, प्रशासनिक कार्यालय, सेक्टर 5, पंचकूला के क्षेत्रीय प्रबंधक विनय कुमार ने फ्लैग ऑफ करके किया. इस दौरान विनय कुमार ने योनो एप को उपस्थित लोगों के मोबाइल में डाउनलोड करवाया और उसके प्रचार-प्रसार करने के लिए सूचित किया.

क्लिक कर देखें वीडियो.

SBI के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि योनो एप से कोई भी व्यक्ति बिना कार्ड के एटीएम मशीन से कैश निकाल सकता है, जिससे कार्ड क्लोनिंग और कार्ड के किसी प्रकार के दुरूपयोग की संभावना नहीं रहती है. उन्होंने बताया कि इसी के साथ घर बैठे लोग योनो एप के जरिये अपनी चेक बुक, पैसों का लेन-देन, नामांकन सुविधा, ऑनलाइन शॉपिंग इत्यादि कर सकते हैं.

आपको बता दें कि साइकिल रैली का आयोजन तीन वर्गों में किया गया. जिसमें पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ेंः- भावांतर भरपाई योजना के लिए हो रहे हैं पंजीकरण, लाभ लेने के लिए जल्द करें आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details