पंचकूलाःएटीएम कार्ड की क्लोनिंग और कार्ड के किसी और प्रकार के दुरुपयोग को रोकने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया योनो एप लेकर आया है. इसी के बारे में लोगों को बताने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय, पंचकूला की ओर से साइकिल रैली का आयोजन किया गया. जिसमें बैंक के स्टॉफ मेंबर समेत उनके बच्चों और परिवार वालों ने हिस्सा लिया.
साइकिल रैली का शुभारंभ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, प्रशासनिक कार्यालय, सेक्टर 5, पंचकूला के क्षेत्रीय प्रबंधक विनय कुमार ने फ्लैग ऑफ करके किया. इस दौरान विनय कुमार ने योनो एप को उपस्थित लोगों के मोबाइल में डाउनलोड करवाया और उसके प्रचार-प्रसार करने के लिए सूचित किया.