पंचकूला:देश के केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और सरकारी कर्मचारियों की फेडरेशन के आह्वान पर शुक्रवार को सर्व कर्मचारी संघ ने पंचकूला में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सर्व कर्मचारी संघ ने उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया और अपने मांग पत्र को उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा.
सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान श्रवण कुमार जांगड़ा ने बताया कि राष्ट्रव्यापी ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर पूरे देश में केंद्र सरकार की जन विरोधी, कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ पंचकूला में प्रदर्शन किया गया. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा दिए गए ज्ञापन पर यदि अमल नहीं किया गया तो केंद्रीय ट्रेड यूनियन का जो भी आगामी आह्वान होगा. उस पर बढ़-चढ़कर भाग लिया जाएगा और फिर चाहे सर्व कर्मचारी संघ के सदस्यों को अपने प्राणों की बलि क्यों ना देनी पड़े.