हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला में सर्व कर्मचारी संघ ने किया उपायुक्त कार्यालय का घेराव - सर्व कर्मचारी संघ प्रदर्शन पंचकूला

पंचकूला में सर्व कर्मचारी संघ ने उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया और अपनी मांग पत्र को उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा.

sarva karmchari sangh protests against central government in panchkula
पंचकूला में सर्व कर्मचारी संघ ने किया उपायुक्त कार्यालय का घेराव

By

Published : Jul 3, 2020, 7:04 PM IST

पंचकूला:देश के केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और सरकारी कर्मचारियों की फेडरेशन के आह्वान पर शुक्रवार को सर्व कर्मचारी संघ ने पंचकूला में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सर्व कर्मचारी संघ ने उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया और अपने मांग पत्र को उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा.

सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान श्रवण कुमार जांगड़ा ने बताया कि राष्ट्रव्यापी ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर पूरे देश में केंद्र सरकार की जन विरोधी, कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ पंचकूला में प्रदर्शन किया गया. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा दिए गए ज्ञापन पर यदि अमल नहीं किया गया तो केंद्रीय ट्रेड यूनियन का जो भी आगामी आह्वान होगा. उस पर बढ़-चढ़कर भाग लिया जाएगा और फिर चाहे सर्व कर्मचारी संघ के सदस्यों को अपने प्राणों की बलि क्यों ना देनी पड़े.

पंचकूला में सर्व कर्मचारी संघ ने किया उपायुक्त कार्यालय का घेराव.

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री का चीन पर निशाना, बोले- विस्तारवाद का दौर खत्म, मिट गईं ऐसी ताकतें

सर्व कर्मचारी संघ की मांग है कि सरकार कच्चे कर्मचारियों को पक्का करे, निजीकरण पर रोक लगाई जाए, ठेका प्रथा को बन्द किया जाए, श्रम कानून में बदलाव किया जाये. उन्होंने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर होने को कहते हैं और दूसरी ओर रेलवे के 109 रूटों को निजी कंपनियों को दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार अगर कर्मचारियों की मांगों को अनदेखा करेगी तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details