पंचकूला: चुनावो के मद्देनजर की गई नाकेबंदी के दौरान पंचकूला पुलिस ने लाखों रुपये की नकदी बरामद की है. पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान दिल्ली नम्बर की गाड़ी से 7.50 लाख रुपये बरामद किए हैं. बरामद किए गए पैसों को पुलिस ने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पंचकूला पुलिस को बड़ी कामयाबी, नाकेबंदी के दौरान पकड़े 7.50 लाख रुपये
पंचकूला पुलिस ने दिल्ली नंबर की गाड़ी से 7.50 लाख रूपये की नकदी बरामद की है. पैसे किस काम के लिए ले जाए रहे हैं अभी इस बात के कोई सबूत नहीं मिले हैं.
नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने बरामद किए 7.50 लाख रुपये
कार चालक के अनुसार वो इस नकदी को कर्मचारियों के वेतन के लिए ले जा रहा था. जिसके बाद पुलिस ने कार चालक से उसकी गाड़ी से बरामद हुए पैसों के सबूत की मांग की है. अभी तक कोई सबूत नहीं दिया गया है. पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.