हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला के सेक्टर 20 में चाकू की नोक पर लाखों रुपए की लूट, जांच में जुटी पुलिस

robbery in panchkula: पंचकूला में नए साल के दूसरे दिन ही अपराधियों ने एक व्यक्ति से 6 लाख 62 हजार लूट लिये. घटना की सूचना मिलने के बाद सेक्टर 20 थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच कर रही है.

robbery in panchkula
पंचकूला में लाखों की लूट

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 2, 2024, 2:48 PM IST

पंचकूला: पंचकूला के सेक्टर 20 कुंडी गांव में शमशान घाट के पास नए साल के दूसरे दिन अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. तीन अज्ञात लुटेरे चाकू ओर डंडे दिखाकर एक व्यक्ति से 6 लाख 62 हजार लूट कर फरार हो गए. अपराधियों ने पीड़ित के साथ मारपीट भी की. सेक्टर 20 थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है ताकि आरोपियों का सुराग मिल सके.

पुलिस को चुनौती:अपराधियों ने नए साल के दूसरे दिन साढ़े छह लाख रुपये से ज्यादा की लूट की वारदात को अंजाम देकर पंचकूला पुलिस को चुनौती दे दी है. पंचकूला के सेक्टर 20 कुंडी गांव के पास पंचकूला और पंजाब के ढकोली बॉर्डर के पास अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. लुटेरे चाकू और डंडे से लैस थे.

चाकू दिखाकर लूटा: पीड़ित व्यक्ति रामचंद्र ने बताया कि तीन लुटेरे मोटरसाइकिल पर सवार थे. उनके हाथों में चाकू और डंडे थे. रामचन्द्र ने बताया कि वह कैश कलेक्शन का काम करता है. वह पंजाब के ढकोली से पैसे लेकर आ रहा था तभी अचानक मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने उस पर हमला कर दिया. अपराधियों ने चाकू दिखाकर उनका पैसों वाला बैग छीन लिया और फरार हो गए. पीड़ित ने बताया कि लुटेरो ने उन पर डंडों से भी हमला किया, जिसके कारण उसे चोट भी आई है.

जांच में जुटी पुलिस: लूट की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. सेक्टर 20 थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है. सेक्टर 20 थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें लूट की घटना की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों की तलाश की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: हवेली होटल में फायरिंग: गोली लगने से कैशियर घायल, सीसीटीवी में कैद वारदात

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में चोर ने भगवान को भी नहीं बख्शा, मंदिर में की चोरी, सीसीटीवी कैमरे में वारदात दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details