पंचकूला: शुक्रवार को पंचकूला में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में जिला पंचकूला के तमाम अधिकारी मौजूद रहे और इस बैठक में 25 एजेंडे रखे गए. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय राज्य मंत्री सांसद रतन लाल कटारिया ने की. वहीं बैठक में पंचकूला के विधायक और हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता भी मौजूद रहे.
केंद्र की योजनाओं को लेकर पंचकूला में हुई समीक्षा बैठक, विधानसभा अध्यक्ष रहे मौजूद बैठक के बाद ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि केंद्र की स्कीम जो प्रदेश में लागू की गई है उन सभी स्कीमों पर समीक्षा की गई है और ये जानकारी ली गई है कि कहां-कहां कितना काम हुआ है. साथ ही ये भी जानकारी ली गई कि किस स्कीम के अंदर क्या इंप्रूवमेंट हुई है.
केंद्र की योजनाओं को लेकर हुई समीक्षा
विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपेक्षा है कि केंद्र की जो भी सारी योजनाएं हैं वो प्रदेश में अच्छे से लागू हों और उसी को लेकर सभी अधिकारियों के साथ बैठक की गई थी.
ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि बैठक के दौरान कुछ कमियां नजर आई हैं जिसको लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को दिशा निर्देश ये भी दिए गए हैं कि जो भी काम हो वो फुल प्रूफ हो और क्वालिटी को लेकर उस काम में किसी भी तरह का कोई कंप्रोमाइज ना हो.
उन्होंने कहा कि जहां तक पैसा खर्च करने की बात है उस पैसे को सावधानी के साथ खर्च किया जाए और पैसे को लेकर कहीं पर भी किसी प्रकार की लीकेज नहीं होनी चाहिए. इन बातों का ध्यान रखने को अधिकारियों से कहा गया है.
ये भी पढे़ं-गर्भवती महिला कर्मचारियों को हरियाणा सरकार ने दी राहत, वर्क फ्रॉम होम रहेगा जारी