पंचकूला: प्रदेश के सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में अब सेवानिवृत्त अध्यापकों की नियुक्ति की जाएगी. इन अध्यापकों को दो महीने की अवधि के अंदर 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को पाठयक्रम पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. नियुक्ति के लिए हरियाणा प्रदेश सरकार ने पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं.
विभाग की तरफ से जारी किया गया पत्र शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं. बता दें कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों का सिलेबस पूरा नहीं हो सका है. जिसके चलते सिलेबस को पूरा करवाने के लिए इन अध्यापकों की स्कूलों में नियुक्ति की जाएगी.
विभाग की तरफ से जारी किया गया पत्र जिला शिक्षा अधिकारी और स्कूल मुखियाओं को विभाग की तरफ से निर्देश जारी किए गए हैं. जिसमें कहा गया है कि सेवानिवृत्त प्राध्यापकों की नियुक्ति करने से पहले विभाग की पॉलिसी का अवलोकन कर लें. पॉलिसी में दिए गए नियमों के हिसाब से उनकी नियुक्ति करें.
ये भी पढ़ें- पीजीटी संस्कृत की भर्ती के लिए जारी विज्ञापन को सरकार ने लिया वापस
जानकारी के मुताबिक इन अध्यापकों की सेवाएं 30 अप्रैल तक मान्य रहेंगी और इनकी नियुक्ति के अधिकार संबंधित स्कूल मुखिया को दिए गए हैं. सेवानिवृत्त अध्यापक का पूरा रिकॉर्ड विभाग के पोर्टल पर रहेगा, लेकिन उन्हें मानदेय की जिम्मेदारी भी स्कूल मुख्याध्यापक की होगी. स्कूल के मुख्याध्यापक को रिक्त पदों के आधार पर सेवानिवृत्त प्राध्यापक रखने की छूट दी है. अध्यापक एक महीने में बच्चों का सिलेबस पूरा करवाएंगे और दूसरे महीने के दौरान दोहराई करवाएंगे, ताकि परीक्षा में बैठते समय बच्चों को कोई दिक्कत ना आए.