हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा: साल 2019 के मुकाबले 2020 में 13.82 फीसदी कम हुए सड़क हादसे - haryana road accident 2019

साल 2019 के मुकाबले हरियाणा में साल 2020 में सड़क हादसों में काफी कमी दर्ज हुई है. राज्य में बीते वर्ष 9431 सड़क दुर्घटनाएं हुई जो वर्ष 2019 में दर्ज हादसों की तुलना में 13.82 प्रतिशत कम हैं.

accident
accident

By

Published : Jan 28, 2021, 5:04 PM IST

पंचकूला:हरियाणा में साल 2020 में ना केवल सड़क हादसों में कमी आई बल्कि दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या भी कम हुई. राज्य में बीते वर्ष 9431 सड़क दुर्घटनाएं हुई जो वर्ष 2019 में दर्ज हादसों की तुलना में 13.82 प्रतिशत कम हैं. जहां 2019 में प्रतिदिन लगभग 30 सड़क हादसे रिर्पोट हुए वहीं पिछले साल ये आंकड़ा 26 रहा.

ये भी पढ़ें-अंबाला में घने कोहरे के चलते खड़े ट्रैक्टर से टकराई 3 कारें, 1 की मौत और 6 घायल

इसी प्रकार, सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या में भी 10.87 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. जबकि घायलों की संख्या में भी 18.19 प्रतिशत की प्रभावशाली गिरावट देखी गई. डीजीपी मनोज यादव ने बताया कि पुलिस द्वारा निंरतर किए जा रहे बेहतर ट्रैफिक प्रबंधन, सुरक्षा मानकों में विस्तार, यातायात नियमों का बेहतर प्रवर्तन के साथ सड़क एवं यातायात सुरक्षा के बारे में निरंतर जागरूकता से ही सड़क हादसों और इससे होने वाली मृत्यु दर में कमी संभव हो सकी है.

हरियाणा में सड़क हादसों में कमी.

ये भी पढे़ं-करनाल में कोहरे का कहर, NH-44 पर आपस में भिड़े 5 ट्रक

डीजीपी ने सड़क सुरक्षा के आंकड़ों को साझा करते हुए बताया कि 2020 में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या 1513 की गिरावट के साथ 9431 देखी गई, जबकि 2019 में ये आंकड़ा 10944 था. सड़क हादसों में होने वाली मृत्यु दर भी काफी कम रही. जहां 2019 में सड़क हादसे में 5057 लोगों की मृत्यु हुई थी, वहीं 2020 में 550 की गिरावट के साथ ये आंकडा 4507 दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें-मनाली घूमने जा रहे थे पांच दोस्त, बद्दी के पास सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

इसी प्रकार, सड़क हादसों में घायल होने वालों की संख्या में भी 1703 मामलों की प्रभावशाली गिरावट आई. 2019 में घायल हुए 9362 व्यक्यिों की तुलना में जनवरी से दिसंबर 2020 के बीच 7659 व्यक्तियों के घायल होने के मामले सामने आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details