पंचकूला :जींद के स्कूल में छात्राओं के शोषण के मामले में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सख्त कार्रवाई की बात कही है. वहीं पंचकूला पहुंची हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने मामले में बोलते हुए कहा है कि आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ अब तक डेढ़ सौ छात्राओं ने शिकायत दर्ज करवाई है. साथ ही इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे मामले में एक टीचर का नाम भी सामने आया था जिसके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं.
अब तक 142 शिकायतें :हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने बताया कि जब जींद के स्कूल में यौन शोषण का मामला सामने आया था, तब सिर्फ आयोग के पास 15 बच्चियों की शिकायतें आई थी, लेकिन उसके बाद 60 बच्चियों की लिखित शिकायतें आई. वहीं अब तक पूरे मामले में 142 बच्चियों की शिकायतें आ चुकी हैं . उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं अगर किसी भी स्कूल में होती है तो इससे ज्यादा शर्मिंदगी की घटना कोई और नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि एक बच्ची ने लिखित में टीचर का नाम भी बताया है और शिकायत में कहा है कि टीचर ही उन्हें प्रिंसिपल के पास लेकर जाया करती थी. रेनू भाटिया ने कहा कि आरोपी टीचर को भी आयोग ने तलब किया है और जल्द ही उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.