हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर पाकिस्तान बौखलाया- रतन लाल कटारिया - अलगाववादी नेता बौखलाए हुए हैं

अंबाला से सांसद रतन लाल कटारिया ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने पर पाकिस्तान पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 से पाकिस्तान और उसके अलगाववादी नेता बौखलाए हुए हैं.

अंबाला से सांसद रतन लाल कटारिया

By

Published : Aug 11, 2019, 4:44 PM IST

पंचकूलाःकेंद्रीय राज्य मंत्री और सांसद रतन लाल कटारिया ने कहा कि पाकिस्तान के साथ-साथ अलगाववादी नेता भी जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटने से परेशान हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से देश के साथ-साथ जम्मू कश्मीर के लोगों का भी विकास होगा और वहां से आतंकवाद को भी खत्म किया जाएगा.

रतन लाल कटारिया, केंद्रीय राज्य मंत्री

उन्होंने कहा कि वे 2 महीने बाद दिल्ली से अब जब घर लौटे हैं तो वो अनुच्छेद 370 को तुड़वा कर ही आए हैं. उन्होंने कहा कि ये सरकार और जनता की बड़ी उपलब्धि है.

'अंधेरे में लठ घुमा रही है कांग्रेस'
वहीं हाल ही में हुई कांग्रेस आलाकमान की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष का नाम फाइनल ना होने पर और फिलहाल सोनिया गांधी को अध्यक्ष बनाए जाने पर कटारिया ने कहा कि कांग्रेस अंधेरे में ही लठ घुमा रही है.

कटारिया ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हुआ है. उसके चलते कांग्रेस को सूझ नहीं रहा कि किसको अध्यक्ष बनाएं. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि अगले 15 साल तक कांग्रेस को कोई नैया पार करवाने वाला नेता मिलेगा.

2024 तक पूरा होगा ये सपना!
बता दें कि अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट की पांचवी वर्षगांठ पर रविवार को पंचकूला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी दौरान उन्होंने अनुच्छेद 370 को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधा. कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री और अंबाला से सांसद रतनलाल कटारिया ने बतौर मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की.

कार्यक्रम के दौरान कटारिया ने कहा कि अग्रसेन चेरिटेबल ट्रस्ट उत्तर भारत में सबसे बड़ा डायग्नोस्टिक सेंटर पंचकूला में खोलने जा रहा है. जिसके लिए उन्होंने 11 लाख रुपये अपने एमपी फंड से दिए हैं. केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने कहा कि जलशक्ति विभाग नए सारे देश में जल बचाओ अभियान शुरू किया है, जिसमें 2024 तक 'नल से जल' सारे देश की जनता को उपलब्ध करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details