पंचकूलाःमंगलवार को पंचकूला के सेक्टर 5 महिला पुलिस थाने में एक दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाई गई. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि एक युवक ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया है. पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत के आधार पर जीरो एफआईआर दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
ऐसे हुई मुलाकात
पंचकूला की रहने वाली एक युवती से शादी का झांसा देकर रेप करने का मामला सामने आया है. सेक्टर 5 महिला थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर जीरो एफआईआर दर्ज की है. बताया जा रहा है कि युवती अपनी एक फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में गई थी जहां पर उसकी मुलाकात आरोपी युवक से हुई थी. मुलाकात के बाद दोनों में दोस्ती हो गई. जिसके बाद दोनों ने अपने-अपने नंबर एक-दूसरे को दिए और फिर बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ.
झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कुछ समय बाद आरोपी युवक ने उसे जीरकपुर स्थित एक होटल में बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. पीड़िता के मुताबिक आरोपी उसे शादी का झांसा देकर बार-बार शारीरिक संबंध बनाता रहा और फिर युवती के नाम पर एक क्रेडिट कार्ड भी बनवाया, जिसकी किश्तें भी युवती भर रही है.