पंचकूला: पिंजौर थाना के गांव मडावाला में 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी स्कूल के बस ड्राइवर निरंजन को रविवार को कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपी निरंजन को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया.
महिला थाना प्रभारी नेहा चौहान ने बताया कि आरोपी को आज कोर्ट में पेश करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूल बस को बरामद किया जा सके.
दुष्कर्म के आरोपी को रिमांड पर भेजा चार साल की बच्ची से दुष्कर्म
आपको बता दें कि मामला शुक्रवार का है. आरोपी ने शुक्रवार की दोपहर को स्कूल की छुट्टी के बाद 4 साल की बच्ची के साथ बस में घिनौनी वारदात को अंजाम दिया था. वारदात का खुलासा तब हुआ था, जब बच्ची को शौच जाने में दिक्कत हुई. जिसके बाद पीड़ित बच्ची के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. बच्ची को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया था.
ये भी पढ़ेंःप्रदेश की सबसे बड़ी आईटीआई की महिला विंग बदहाल, उद्घाटन तक करना भूल गई सरकार!
रिमांड पर आरोपी
आरोपी स्कूल बस ड्राइवर निरंजन अब 1 दिन के पुलिस रिमांड पर है. देखना यह रहेगा कि रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से क्या वो स्कूल बस बरामद कर पाती है? या नहीं, जिस स्कूल बस में आरोपी निरंजन ने वारदात को अंजाम दिया था.