हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला: 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने एक दिन के रिमांड पर भेजा

पिंजौर में 4 साल की बच्ची साथ स्कूल ड्राइवर ने दुष्कर्म किया था. परिजनों की शिकायत पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया है.

rape accused on police remand
rape accused on police remand

By

Published : Feb 16, 2020, 2:36 PM IST

Updated : Feb 16, 2020, 3:22 PM IST

पंचकूला: पिंजौर थाना के गांव मडावाला में 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी स्कूल के बस ड्राइवर निरंजन को रविवार को कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपी निरंजन को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया.

महिला थाना प्रभारी नेहा चौहान ने बताया कि आरोपी को आज कोर्ट में पेश करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूल बस को बरामद किया जा सके.

दुष्कर्म के आरोपी को रिमांड पर भेजा

चार साल की बच्ची से दुष्कर्म

आपको बता दें कि मामला शुक्रवार का है. आरोपी ने शुक्रवार की दोपहर को स्कूल की छुट्टी के बाद 4 साल की बच्ची के साथ बस में घिनौनी वारदात को अंजाम दिया था. वारदात का खुलासा तब हुआ था, जब बच्ची को शौच जाने में दिक्कत हुई. जिसके बाद पीड़ित बच्ची के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. बच्ची को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया था.

ये भी पढ़ेंःप्रदेश की सबसे बड़ी आईटीआई की महिला विंग बदहाल, उद्घाटन तक करना भूल गई सरकार!

रिमांड पर आरोपी

आरोपी स्कूल बस ड्राइवर निरंजन अब 1 दिन के पुलिस रिमांड पर है. देखना यह रहेगा कि रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से क्या वो स्कूल बस बरामद कर पाती है? या नहीं, जिस स्कूल बस में आरोपी निरंजन ने वारदात को अंजाम दिया था.

Last Updated : Feb 16, 2020, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details