हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रंजीत मर्डर केस: आरोपी सबदिल ने की पंजाब के जिला मानसा के एसपी को बुलाने की मांग - panchkula news today

पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत में रंजीत मर्डर केस की सुनवाई में आरोपी सबदिल प्रत्यक्ष रूप से पेश हुआ. वहीं गुरमीत राम रहीम और आरोपी कृष्ण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेश हुए. आरोपी सबदिल की याचिका पर सीबीआई कोर्ट 24 फरवरी को अपना पक्ष रखेगा.

ranjit murder case hearing
ranjit murder case hearing

By

Published : Feb 15, 2020, 4:43 PM IST

पंचकूला: रंजीत मर्डर मामले में पंचकूला स्थित विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई. सुनवाई में आरोपी सबदिल प्रत्यक्ष रूप से कोर्ट में पेश हुआ. आरोपी गुरमीत राम रहीम और आरोपी कृष्ण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए. वहीं आरोपी इंद्रसेन उम्रदराज होने के चलते एक बार फिर हाजिरी माफी पर रहा. आरोपी अवतार और आरोपी जसवीर की हाजिरी माफी लगाई गई.

सीबीआई वकील एचपीएस वर्मा ने बताया कि सुनवाई में आरोपी सबदिल ने सीबीआई कोर्ट में सीआरपीसी की धारा के तहत 311 की याचिका लगाई है, जिसमें उसने मांग की है कि पंजाब के जिला मानसा के एसपी को कोर्ट में बुलाया जाए. वकील ने बताया कि आरोपी सबदिल की याचिका पर सीबीआई 24 फरवरी को अपना पक्ष रखेगा, जिसके बाद सीबीआई कोर्ट इस याचिका पर अपना फैसला सुनाएगी.

रंजीत मर्डर केस: आरोपी सबदिल ने की पंजाब के जिला मानसा के एसपी को बुलाने की मांग

ये था पूरा मामला

10 जुलाई 2002 को डेरे की प्रबंधन समिति के सदस्य रहे कुरुक्षेत्र के रंजीत सिंह की हत्या की गई थी. डेरा प्रबंधन को शक था कि रंजीत ने साध्वी यौन शोषण की गुमनाम चिट्ठी अपनी बहन से ही लिखवाई थी. पुलिस जांच से असंतुष्ट रंजीत के पिता ने जनवरी 2003 में हाई कोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई जांच की मांग की थी.

ये भी पढे़ं-अब हरियाणा के पुलिस थानों की बदलेगी तस्वीर! गृह मंत्री अनिल विज ने दिए ये आदेश

ये हैं मुख्य आरोपी

मामले में कुल 6 आरोपी हैं जिसमें से एक आरोपी का नाम सबदिल है, दूसरे का नाम जसवीर है, तीसरे का नाम अवतार है, चौथे का नाम इंद्रसेन है, जिसकी उम्र करीब 87 साल है. जो कि हाजिरी माफी पर है. वहीं पांचवें आरोपी का नाम कृष्णा है जो कि पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले में सजा काट रहा है और छठे आरोपी गुरमीत राम रहीम है जो कि पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले और साध्वी यौन शोषण मामले में सजा काट रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details