पंचकूला: एक तरफ जहां अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का भूमि पूजन किया. वहीं दूसरी तरफ पंचकूला में राम मंदिर के भूमि पूजन के मौके पर रखा गया रामायण पाठ भी संपन्न हुआ. रामायण के पाठ के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूजा अर्चना और हवन यज्ञ किया, जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ और केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया शामिल हुए.
पूजा अर्चना और हवन यज्ञ के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये क्षण बीजेपी के लिए ऐतिहासिक के साथ-साथ भावुक क्षण भी है. सदियों के संघर्ष के बाद राम जन्मभूमि पर राम मंदिर का भव्य भूमि पूजन हुआ है.
ओपी धनखड़ ने कहा कि उन्होंने उस समय दूसरे बीजेपी कार्यकर्ताओं की तरह सौगंध खाई थी कि मंदिर वहीं बनेगा और ये सौगंध आज पूरी हुई है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए गांव-गांव जाकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद, बीजेपी के कार्यकर्ता और समाज के विभिन वर्गों के लोग शीलाएं लेकर आए थे और घर-घर से राम भगवान के नाम पर सवा रुपये मांगे थे.