हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रंजीत मर्डर केस में आज होगी राम रहीम को सजा, पंचकूला में धारा 144 लागू - धारा 144 पंचकूला न्यूज

आज पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत राम रहीम समेत पांच दोषियों को रंजीत मर्डर केस में सजा सुनाएगी, जिसके तहत दंगों की आशंकाओं को देखते हुए पंचकूला जिले में अगले आदेश तक धारा 144 को लागू किया गया है.

ram-rahim-will-be-sentences-in-ranjit-murder-case
रंजीत मर्डर केस में सोमवार को होगी राम रहीम को सजा

By

Published : Oct 17, 2021, 9:08 PM IST

Updated : Oct 18, 2021, 6:32 AM IST

पंचकूला:दुष्कर्म और हत्या के मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहे राम रहीम (Ram Rahim) को आज रंजीत सिंह मर्डर मामले में सजा सुनाई जाएगी है. पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत राम रहीम समेत पांच दोषियों को इस मामले में सजा सुनाएगी. ऐसे में शहर की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरे जिले में धारा-144 लगा दी है. बता दें कि 12 अक्टूबर को राम रहीम की सजा का ऐलान होना था, लेकिन पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत (panchkula cbi court) ने राम रहीम समेत 5 दोषियों की सजा पर फैसला सुरक्षित रख लिया था और 18 अक्टूबर को सजा सुनाने का फैसला सुनाया था.

पंचकूला पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा की ओर से जारी आदेश जारी कर सूचित किया गया है कि राम रहीम सहित 5 दोषियों की सजा के ऐलान के चलते जिले में जान और माल के नुकसान, जिले में किसी भी तरह का तनाव पैदा करने, शांति भंग करने और दंगों की आशंकाओं को देखते हुए धारा 144 को लागू की गई है. इस दौरान रंजीत सिंह हत्या मामले में दोषी बलात्कारी गुरमीत राम रहीम रोहतक सुनारिया जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होगा. वहीं दोषी कृष्ण लाल, अवतार, सबदिल और जसबीर प्रत्यक्ष रूप से पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश होंगे.

पंचकूला पुलिस उपायुक्त के मुताबिक पंचकूला डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के साथ लगते सेक्टर 1, 2, 5, 6 और संबंधित क्षेत्र में पड़ने वाले नेशनल हाईवे पर किसी भी व्यक्ति द्वारा तलवार( धार्मिक प्रतीक कृपाण के अलावा), लाठी, डंडा, लोहे की रॉड, बरछा, चाकू, गंडासी, जेली, छतरी या अन्य हथियार लेकर घूमने पर पूरी तरह से प्रतिबंधित है.

ये पढ़ें-सिंघु बॉर्डर हत्याकांड: तीन और निहंग आरोपियों को 6 दिन की पुलिस रिमांड

जांच एजेंसियां हैं अलर्ट:पंचकूला पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा ने कहा कि जिले के सेक्टर 1, 2, 5, 6 और संबंधित क्षेत्र में 5 या 5 से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर भी पूर्णतया प्रतिबंध है. इसका उल्लंघन करने वाले के खिलाफ IPC की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. रंजीत सिंह हत्याकांड में दोषी करार किए जाने के बाद पुलिस, सीआईडी, आईबी सहित सभी जांच एजेंसियों की तरफ से पंचकूला के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. पुलिस की तरफ से सभी जगह सीसीटीवी कैमरों की जांच भी की गई है.

इन धाराओं में है दोषी:रंजीत सिंह हत्याकांड मामले में डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम सिंह और कृष्ण कुमार को कोर्ट ने आईपीसी की धारा-302 (हत्या), 120-बी (आपराधिक षड्यंत्र रचना) के तहत दोषी करार दिया है. वहीं, अवतार, जसवीर और सबदिल को कोर्ट ने आईपीसी की धारा-302 (हत्या), 120-बी (आपराधिक षड्यंत्र रचना) और आर्म्स एक्ट के तहत दोषी करार दिया है.

ये पढ़ें-सिंघू बॉर्डर हत्याकांड पर राकेश टिकैत बोले- ये षड़यंत्र सरकार की साजिश है, ये करवाया गया है

Last Updated : Oct 18, 2021, 6:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details