पंचकूला:बहुचर्चित रंजीत सिंह हत्याकांड (ranjit murder case) मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने राम रहीम सिंह समेत पांच दोषियों की सजा का फैसला सुरक्षित रखा है. अब सीबीआई कोर्ट इस मामले में 18 अक्टूबर को फैसला सुनाएगी. बता दें कि उम्मीद थी कि आज राम रहीम को सजा हो जाएगी, जिसे लेकर पंचकूला पुलिस ने शहर में कड़ी सुरक्षा की थी. पुलिस ने 17 नाके लगाकर शहर की सुरक्षा में 700 जवानों को तैनात किया. जिला अदालत के बाहर भी पुलिस के जवान बड़ी संख्या में तैनात रहे.
दोषी गुरमीत राम रहीम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुआ पेश:पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कि राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए. इसमें एक वकील उन्हें दिया गया है. एक वकील उनकी ओर से सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुआ. वहीं, दोषी कृष्ण कुमार, अवतार, जसवीर और सबदिल को सीबीआई कोर्ट में सामने पेश किया गया. इस दौरान दोषियों को कड़ी सुरक्षा के घेरे में पुलिस पंचकूला जिला अदालत लेकर आई.
ये पढ़ें-बच्चों को कोवैक्सीन टीका लगाने की मंजूरी, 2 से 18 साल तक का होगा टीकाकरण
इस बारे में बात करते हुए सीबीआई के वकील एचपीएस वर्मा ने कहा कि सीबीआई की ओर से बहस पूरी कर दी गई है, लेकिन बचाव पक्ष की ओर से यह दलील दी गई कि वह अभी तक प्रॉसीक्यूशन की जजमेंट को पूरी तरह से नहीं पढ़ पाए हैं. इसलिए उन्हें जजमेंट को पढ़ने का समय दिया जाए इसीलिए कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 18 अक्टूबर को होगी. उन्होंने कहा कि राम रहीम ने अपनी स्टेटमेंट में अपने समाज भलाई के लिए किए गए कार्यों का काफी उल्लेख किया है. राम रहीम ने अपनी स्टेटमेंट में कहा कि उसने समाज भलाई के बहुत काम किए हैं, जैसे पौधारोपण, ब्लड डोनेशन कैंप, भूकंप प्रभावित या बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य आदि.