पंचकूला:अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार पर पंचकूला प्रशासन ने नकेल कसनी शुरू कर दी है. प्रशासन की ओर से महीने में तीसरी बार अवैध हुक्का बारों पर कार्रवाई की गई है.
एसडीएम धीरज चहल और डीएसपी ओम प्रकाश के नेतृत्व में टीम ने शहर में आधा दर्जन से ज्यादा रेस्टोरेंट, बार पर रेड की. 3 अलग-अलग टीमों ने सेक्टर 9 में ब्रू एस्टेट, सेक्टर 5 में कोव, सेक्टर 3 में दफ्तर, सेक्टर 14 और सेक्टर 8 के कई रेस्टोरेंट्स में दबिश दी.
पंचकूला के अवैध रेस्टोरेंट पर रेड
रेड के वक्त ब्रू एस्टेट में युवक हुक्का पीते पकड़े गए. बता दें कि छापेमारी में खाद्य आपूर्ति विभाग के साथ एक्साइज डिपार्टमेंट के अधिकारी भी शामिल थे. बता दें कि, इससे पहले बीती 3 जनवरी को राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कस्टमर बन कर 3 रेस्टोरेंट में छापेमारी की थी.
बताया गया कि संदीप सिंह ने शहर में रेस्टोरेंट की आड़ में अवैध तौर पर चल रहे हुक्का बार सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे, जिसके बाद से पंचकूला में रेस्टोरेंट और बार पर रेड का सिलसिला जारी है.