हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अवैध हुक्का पार्लर पर पंचकूला प्रशासन की रेड, हुक्का पीते हुए पकड़े गए युवक - पंचकूला में पुलिस की रेड

पंचकूला पुलिस, एक्साइज डिपार्टमेंट और फूड डिपार्टमेंट ने अवैध रूप से चल रहे हुक्का पार्लर पर रेड की. इस दौरान ब्रू एस्टेट से युवक हुक्का पीते पकड़े गए.

raid on illegal hookah parlours in panchkula
अवैध हुक्का पार्लर पर पंचकूला प्रशासन की रेड

By

Published : Jan 18, 2020, 10:24 AM IST

पंचकूला:अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार पर पंचकूला प्रशासन ने नकेल कसनी शुरू कर दी है. प्रशासन की ओर से महीने में तीसरी बार अवैध हुक्का बारों पर कार्रवाई की गई है.
एसडीएम धीरज चहल और डीएसपी ओम प्रकाश के नेतृत्व में टीम ने शहर में आधा दर्जन से ज्यादा रेस्टोरेंट, बार पर रेड की. 3 अलग-अलग टीमों ने सेक्टर 9 में ब्रू एस्टेट, सेक्टर 5 में कोव, सेक्टर 3 में दफ्तर, सेक्टर 14 और सेक्टर 8 के कई रेस्टोरेंट्स में दबिश दी.

महीने में तीसरी बार हुक्का पार्लर पर रेड

पंचकूला के अवैध रेस्टोरेंट पर रेड
रेड के वक्त ब्रू एस्टेट में युवक हुक्का पीते पकड़े गए. बता दें कि छापेमारी में खाद्य आपूर्ति विभाग के साथ एक्साइज डिपार्टमेंट के अधिकारी भी शामिल थे. बता दें कि, इससे पहले बीती 3 जनवरी को राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कस्टमर बन कर 3 रेस्टोरेंट में छापेमारी की थी.

बताया गया कि संदीप सिंह ने शहर में रेस्टोरेंट की आड़ में अवैध तौर पर चल रहे हुक्का बार सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे, जिसके बाद से पंचकूला में रेस्टोरेंट और बार पर रेड का सिलसिला जारी है.

ये भी पढ़िए:अंबाला में 'सर्दीकल स्ट्राइक', ठंड ने लोगों को याद दिलाया शिमला

डीएसपी ने दी रेस्टोरेंट-बार मालिकों को चेतावनी

वहीं डीएसपी ओम प्रकाश बिश्नोई ने रेस्टोरेंट और बार के मालिकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर रेस्टोरेंट और बार में किसी भी प्रकार की कोई कोताही बरती गई तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details