पंचकूला:हरियाणा पुलिस के सेवा, सुरक्षा और सहयोग के लक्ष्य को और ज्यादा गति देने के लिए 'क्विक रिस्पॉन्स टीम' बनाई गई है. इसके तहत पंचकूला पुलिस की ट्रैफिक यूनिट को 25 नई बाइक दी गई है. इन बाइकों पर सवार होकर पुलिसकर्मी ट्रैफिक व्यवस्था पर पैनी नजर रखेंगे.
पंचकूला: ट्रैफिक नियम तोड़ा तो खैर नहीं! इन बाइकर्स से बचना होगा मुश्किल - पंचकूला
पंचकूला में ट्रैफिक व्यवस्था पर नजर रखने के लिए 'क्विक रिस्पॉन्स टीम' बनाई गई है. इसके तहत बाइक सवार पुलिसकर्मी ट्रैफिक व्यवस्था पर पैनी नजर रखेंगे.
![पंचकूला: ट्रैफिक नियम तोड़ा तो खैर नहीं! इन बाइकर्स से बचना होगा मुश्किल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3588965-1088-3588965-1560840425670.jpg)
पंचकूला: नियम तोड़ा तो खैर नहीं! इन बाइकर्स से बचना होगा मुश्किल
'क्विक रेस्पॉन्स टीम' का गठन
'क्विक रिस्पॉन्स टीम' को जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग/राज्य मार्ग और दुर्घटना सम्भावित सड़कों पर तैनात किया गया है. किसी भी रोड एक्सीडेन्ट या ट्रैफिक जाम की स्थिति मे ये टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर यातायात को सुचारु करेंगी. साथ ही घायल व्यक्तियों को अस्पताल भी पहुंचाएगी. इसके साथ ही टीम नियम तोड़ने वालों का चालान भी काटेंगी.