हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला: अनाज मंडियों में अब तक 36,496 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद - panchkula farmers wheat sold

पंचकूला की विभिन्न मंडियों में हैफेड और हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 6103 किसानों का गेहूं खरीदा है.

image
image

By

Published : May 14, 2020, 8:33 AM IST

पंचकूला:सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पंचकूला जिले में अब तक 36,496 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है. जिसमें से 30,750 मीट्रिक गेहूं का उठान कर लिया गया है. साथ ही गेहूं खरीद के लिए जिले में किसानों को सैनिटाइजर, मास्क, दस्ताने भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिले की मंडियों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है. ताकि किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. जिले की विभिन्न मंडियों में हैफेड और हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 6103 किसानों का गेहूं खरीदा है.

उन्होंने बताया कि इन मंडियों में अब तक जितनी गेहूं की आवक हुई है उसे न्यूनतम समर्थन मूल्य 1925 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर खरीदा गया है. पंचकूला में 442, रायपुर रानी में 3443 और बरवाला में 2216 किसानों का गेहूं खरीदा गया है.

ये भी पढ़ें-पंचकूला: 2939 लोगों का किया गया कोरोना टेस्ट, 2747 की रिपोर्ट आई नेगेटिव

उपायुक्त ने बताया कि हैफेड ने सबसे अधिक 19246 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है. वहीं, हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन ने 16,793 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है. जिसमें से 14,830 मीट्रिक टन गेहूं हैफेड और 15,920 मीट्रिक टन गेहूं हरियाणा वेयरहाउस कॉरपोरेशन ने खरीदा है. उन्होंने बताया कि बचा हुआ गेहूं का उठान जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details