हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला पहुंचे पीटीआई टीचर्स ने पुतला जलाकर किया प्रदर्शन

पीटीआई टीचर्स ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इन टीचर्स का कहना है कि सरकार अगर सुप्रीम कोर्ट में उनकी पैरवी करती तो उनको नौकरी से हाथ ना धोने पड़ते.

pti teachers protest in panchkula for re joining
पंचकूला पीटीआई प्रदर्शन

By

Published : Jun 24, 2020, 10:18 PM IST

पंचकूला:सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर निकाले गए 1983 पीटीआई टीचर बुधवार को पंचकूला मे इकट्ठे हुए. इन पीटीआई टीचर्स ने पंचकूला के बेला विस्ता चौक तक सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करते हुए इन टीचर्स ने शिक्षा मंत्री कवरपाल गुज्जर का पुतला फूंका.

पीटीआई टीचर्स का प्रदर्शन

इस दौरान प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे जिला पंचकूला हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के प्रधान राजेंद्र पाल ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच सबसे ज्यादा काम हेल्थ वर्कर्स, अध्यापकों और अन्य लोगों ने किया है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में 1983 पीटीआई टीचरों की सरकार ने कोई पैरवी नहीं की.

पंचकूला पहुंचे पीटीआई टीचर्स ने पुतला जलाकर किया प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में सरकार की ओर से पैरवी ना किए जाने के चलते सुप्रीम कोर्ट ने 1983 पीटीआई टीचरों को निकालने के आदेश दे दिए और सरकार ने भी एक कलम से पीटीआई टीचरों को बाहर का रास्ता दिखा दिया. उन्होंने कहा कि जबकि सरकार अपनी विधाई शक्तियों का प्रयोग करके पीटीआई टीचरों की नौकरी को बचा सकती थी.

ये भी पढ़ें:-कौन होगा बीजेपी का अगला प्रदेश अध्यक्ष? दिल्ली में मैराथन मीटिंगों का दौर जारी

उन्होंने कहा कि हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ को सरकार ने बात करने का समय नहीं दिया, जबकि स्टेट कार्यकारिणी ने 24 तारीख तक बात करने और मामले को सुलझाने की मांग की थी. राजेंद्र पाल ने कहा कि पीटीआई टीचर खुद को बहाल करवाने के लिए कोई भी कदम उठाने के लिए तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details