पंचकूलाःहरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पीटीआई भर्ती परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. एचएसएससी द्वारा अलग-अलग जिलों में ये परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके लिए परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं.
इस तारीख को होगी परीक्षा
सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद एचएसएससी ने शनिवार को विज्ञापन जारी किया है. इसमें विज्ञापन संख्या 6/2006 कैट नं. 23 के तहत 1983 पीटीआई के लिए विभिन्न जिलों में 23 अगस्त को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार को समय से पहले निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा. साथ ही परीक्षार्थी को बताए गए डॉक्यूमेंट भी अपने साथ लाने होंगे.