पंचकूला: हरियाणा में विधायकों को अर्थशास्त्र की बारीकियां सिखाने के लिए यानी वित्त प्रबंधन एवं बजट पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एक दिवसीय यह कार्यक्रम पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित किया गया. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करीब 11 बजे इस सत्र का शुभारंभ किया. इस सत्र में विधायकों को बजट में प्रस्तावित अनुदानों के अध्ययन करने के वैज्ञानिक तरीके और राज्यों में वित्तीय प्रबंधन की बारीकियां सिखाई गई. (CM Manohar Lal Khattar in Panchkula)
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हर बार बजट को लेकर नए प्रयोग सरकार और विधानसभा की तरफ से दिए जाते हैं. विधायकों को ट्रेनिंग देना विधानसभा का अच्छा और नया प्रयोग है. जिसमें बजट के सभी पहलुओं पर चर्चा की जाती है. सीएम ने कहा कि हरियाणा वित्तीय प्रबंधन में सभी राज्यों से अच्छी स्थिति में है. कोविड के चलते जीएसडीपी के 5 फीसदी तक की सीमा केंद्र की तरफ से रखी गई. इसके बावजूद भी हमनें तय सीमा से ज्यादा कर्ज नहीं बढ़ने दिया. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि अगली बार का बजट सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, ग्राम विकास और स्वच्छता पर आधारित होगा, उन्होंने कहा कि विधायकों से मिले सुझावों को बजट में समाहित करेंगे.