हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला: पार्क से अगवा हुई तीनों बच्चियां पुलिस को मिली - अगवा बच्चियां मिली पंचकूला

पार्क से गायब हुई तीन बच्चियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है. साथ ही अपहरण के आरोप में महिला को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

police found three girls abducted from the park in panchkula
पंचकूला: पार्क से अगवा हुई तीनों बच्चियां पुलिस को मिली

By

Published : Nov 2, 2020, 12:56 PM IST

Updated : Nov 2, 2020, 1:34 PM IST

पंचकूला: बीते दिनों पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित एक पार्क से तीन बच्चियों के अगवा करने का मामला सामने आया था. अब गायब हुई तीनों बच्चियों को पुलिस ने बरादम कर लिया है. इसके साथ ही अपहरण करने वाले महिला को भी गिरफ्तार किया जा चुका है.

सेक्टर 5 के थाना प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि तीनों बच्चियों को पंचकूला के नाडा साहिब गुरुद्वारे के पास से बरामद किया है और साथ ही बच्चियों को अगवा करने वाली महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि कुछ दिनों पहले पंचकूला से तीन बच्चियों के अगवा होने का मामला सामने था. जिसके संदर्भ में सेक्टर 5 पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी.

पंचकूला: पार्क से अगवा हुई तीनों बच्चियां पुलिस को मिली

वहीं मामले से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया थी, जिसमें देखा जा रहा था कि एक महिला तीनों बच्चियों को अपने साथ लेकर जा रही थी. मामले को लेकर पंचकूला के डीसीपी के आदेशों पर पुलिस की टीम का गठन किया गया था, जिसके बाद सेक्टर 26 क्राइम ब्रांच पुलिस ने तीनों बच्चियों को बरामद कर लिया है.

ये भी पढ़िए:जींद में युवकों ने घर में घुसकर महिला को मारी गोली, CCTV में कैद वारदात

सेक्टर 5 थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों बच्चियों को अगवा करने वाली महिला को कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं तीनों बच्चों के पिता ने पंचकूला पुलिस का धन्यवाद किया और कहा कि पुलिस ने बहुत जल्द उनकी बच्चों को ढूंढ कर उनके हवाले कर दिया है और वो पुलिस का आभार व्यक्त करते हैं.

Last Updated : Nov 2, 2020, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details