पंचकूला: पिंजोर में गांव मढ़ावाला में एक व्यापारी से लूट करने के बाद भागते समय पुलिस पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान पंकज वर्मा के रूप में हुई है और वह पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला है.
पुलिस पर फायरिंग के मामले में शामिल था पंकज
जिले के गांव मढ़ावाला में एक व्यपारी से लूट करने के बाद भागते समय पुलिस पर फायरिंग करने के मामले पंकज वर्मा शामिल था. पुलिस ने बताया कि व्यापारी से लूट करने के लिए अपराधियों को गाड़ी मुहैया कराना और जगह की रेकी करने में पंकज शामिल था.
पंचकूला में पुलिस पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें: लुटेरों को पकड़ने गई पुलिस पर बदमाशों ने की फायरिंग, देसी कट्टे के नोक पर की थी लूट
मामले के बारे में बताते हुए डीसीपी पंचकूला कमलदीप गोयल ने बताया कि पिंजोर में पड़ते गांव मढ़ावाला में एक व्यापारी से लूट करने के बाद भागते समय पुलिस पर फायरिंग करने के मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. आरोपी का नाम पंकज वर्मा है जो पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला है.
उन्होंने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को इसी आरोपी ने गाड़ी दी थी और रेकी भी की थी. उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि इस घटना को अंजाम देने वालो के तार गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह बाबा से जुड़े हुए हैं. जिसका खुलासा आरोपी पंकज गर्ग ने किया है.