पंचकूला: हरियाणा के पंचकूला जिले में आए दिन नशा और नशे का व्यापार बढ़ता जा रहा है. पंचकूला पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है. जिसके चलते डिटैक्टिव स्टाफ की टीम ने भारी मात्रा में गांजे सहित एक आरोपी (Police Arrest Drugs Smuggler In Panchkula) को गिरफ्तार किया है. कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस प्रवक्ता बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है. अभियान के तहत डिटैक्टिव स्टाफ के इंचार्ज मोहिन्द्र सिह व उनकी टीम द्वारा भारी मात्रा में गांजे सहित एक आरोपी को (Smuggler Arrest In Panchukla) गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान बंटी बिहारी कालोनी मढावाला पंचकूला निवासी के रुप मे हुई है. पुलिस ने आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया है.उन्होंने बताया कि डिटैक्टिव स्टाफ की टीम गाँव कोना मढावाला गस्त मौजूद थी. इसकी दौरान डिटैक्टिव स्टाफ की टीम ने पुल के पास एक व्यक्ति हाथ में थैला लेकर आता दिखाई दिया पुलिस को देखकर व्यक्ति वह वापिस तेज कदमों से भागने शुरू कर दिया.