हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Panchkula Crime News: दो गुटों के झगड़े में बीच बचाव कर रहे चौकी इंचार्ज पर तलवार से हमला - etv bharat haryana news

Panchkula Crime News: पिंजौर के गांव मड़ावाला में दो समुदायों के बीच झगड़ा हो गया. जब सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें हटाने लगी तो लोगों ने तलवारों से पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया.

people-attack-on-policeman-in-panchkula
चौकी इंचार्ज पर तलवार से हमला

By

Published : Feb 1, 2022, 1:28 PM IST

पंचकूला: पिंजौर के गांव मंडावाला में दो समुदायों के बीच झगड़ा हो गया. सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिसकर्मियों पर लोगों ने तलवारों से हमला (Attack on Policeman in Panchkula) कर दिया. जिसमें चौकी इंचार्ज मांडवला जिले सिंह के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. जिसके तुरंत बाद उन्हें उपचार के लिए सेक्टर 6 से सामान तक पहुंचाया गया है. जहां पर उनका उपचार चल रहा है.

बता दें कि मंगलवार सुबह गांव मंडावाला में दो समुदायों के बीच धार्मिक विवाद हो गया था. जब पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को हटाने लगी, तभी वहां मौजूद लोगों ने चौकी इंचार्ज जिले सिंह पर हमला कर दिया. फिलहाल घटनास्थल पर काफी पुलिस बल तैनात किया गया है. अस्पताल में पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे और मामले की जानकारी जुटाई.

ये पढे़ं-सोनीपत में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन मददगार गिरफ्तार, जम्मू-कश्मीर पुलिस के किया हवाले

एसीपी विजय नेहरा ने बताया कि दो समुदायों के बीच गांव मंडावाला में धार्मिक विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को हटाने लगी तो उन पर लोगों ने हमला कर दिया. फिलहाल पुलिस आगामी जांच में जुट गई है और घटनास्थल पर काफी पुलिस बल तैनात किया गया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharta APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details