पंचकूला: हरियाणा, दिल्ली और एनसीआर के जो लोग गर्मी शुरू होते ही पहाड़ों की तरफ घूमने निकल पड़ते थे, अब उन्हें एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए हिमाचल या फिर उत्तराखंड जाने की जरूरत नहीं है. ऐसे लोग जिन्हें पहाड़ों पर घूमना पसंद हैं या फिर ट्रैकिंग, पैराग्लाइडिंग करने का शौक है. उनके लिए खुशखबरी ये है कि अब आपको ये सभी एडवेंचर स्पोर्ट्स करने मौका हरियाणा में ही मिल जाएगा.
दरअसल, पंचकूला के मोरनी हिल्स (morni hills panchkula) जो अबतक ट्रैकिंग के लिए चर्चित था. वहां अब हरियाणा सरकार ने कई एडवेंचर स्पोर्ट्स की शुरुआत कर दी है. खुद सीएम मनोहर लाल ने इन एडवेंचर स्पोर्ट्स की शुरुआत की है. इस दौरान सीएम मनोहर लाल पैराग्लाइडिंग और जेट स्कूटर की सवारी करते नजर आए. इसके अलावा सीएम ने हॉट एयर बैलून का भी काफी लुत्फ उठाया.