पंचकूला: गुरुवार को सेक्टर 19 से एक किडनैपिंग का मामला सामने आया है. जहां आरोपियों ने दिनदिहाड़े दो बच्चों को किडनैप किया और मोके से फरार हो गए. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे एक स्विफ्ट गाड़ी आती है और सड़क के बीचों बीच घात लगाए रहती है और जैसे ही पीछे से पैदल एक व्यक्ति के साथ 2 बच्चे आते हैं, तो गाड़ी में बैठे आरोपी बच्चों को जबरन उठा कर गाड़ी में डाल कर फरार हो जाते हैं.
पंचकूलाः जानिये एक पिता ने अपने ही बच्चों का अपहरण क्यों किया - panchkula news
गुरुवार को पंचकूला के सेक्टर 19 में एक बाप ने अपने ही दो बच्चों का अपहरण कर लिया. पुलिस ने बच्चों की मां की शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू की है.
आपको बता दें कि किडनैपर कोई और नहीं है बल्कि उन्हीं दोनों बच्चों का बाप है. जिसने 2 और लोगों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. दरअसल इस किडनैपर बाप की शादी जिस महिला से हुई थी उस महिला ने दूसरी शादी कर ली है और बच्चों की चाहत के चलते किडनैपर ने अपने ही दोनों बच्चों का दिन दिहाड़े बीच सड़क से अपहरण कर लिया.
मामले में बच्चों की मां ने सेक्टर 19 में शिकायत दी है. जिसके बाद पुलिस ने बच्चों की मां की शिकायत पर आरोपी बाप और अन्य के खिलाफ डीडीआर काट कर मामले की जांच शुरू कर दी है.