हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

डेंटल सर्जन वरुण अपने पैशन भरतनाट्यम को ऐसे करते हैं फॉलो - पंचकूला डेंटल सर्जन वरुण

पंचकूला के डेंटल सर्जन डॉ. वरुण भरतनाट्यम अपने पेशे के साथ अपने पैशन को भी पूरी शिद्दत से फॉलो कर रहे हैं. अपना काम करने के बाद वो अपने पूरे समय का उपयोग भरतनाट्यम की प्रेक्टिस में लगते हैं.

panchkula's story of dental surgeon dr. varun who is interested in bharatanatyam
डेंटल सर्जन डॉक्टर वरुण का भरतनाट्यम

By

Published : Aug 18, 2020, 7:51 PM IST

Updated : Aug 18, 2020, 9:33 PM IST

पंचकूला:अगर आप में अपने पैशन को फॉलो करने का जज्बा है तो कोई भी कठिनाई आपके काम में आड़े नहीं आ सकती है. ऐसा ही जीता जागता उदाहरण हैं पंचकूला के डॉक्टर वरुण. डॉक्टर वरुण पेशे से डेंटल सर्जन हैं, लेकिन भरतनाट्यम उनका पैशन है. जिसे वो अपने पेशे पर के साथ-साथ पूरी शिद्दत के साथ पूरा करने में लगे हुए हैं. इस काम में उनको कई कठिनाईयां भी आ रही हैं.

डॉक्टर वरुण बताते हैं कि उनको भरतनाट्यम का शौक स्कूल के समय से लग गया था. उनका कहना है कि उनको उनके स्कूल टाइम में 2009 में एक अखबार के जरिए भरतनाट्मय जुड़े फेस्टिवल के बारे में पता लगा था. जब से उनके भरतनाट्मय की लत लग गई. भरतनाट्मय नृत्य के बारे में उनकी रुचि इस कदर थी कि वो पुराने फिल्में देखकर उनके स्टेप्स फॉलो करते थे.

डेंटल सर्जन वरुण अपने पैशन भरतनाट्यम को ऐसे करते हैं फॉलो

उनका कहना है कि उनको लगता था कि भरतनाट्मय एक अद्भुत कला है. हमारी संस्कृति बहुत ही रिच है और औरों से अलग भी. जिससे मैं इसमें और भी रुचि लेने लग गया. धीरे-धीरे मुझे ये महसूस हुआ कि ये एक भाषा है. फिर में ऐसे ही प्रेक्टिस करते करते कॉलेज गया. मैं वीडियो के जरिए सीखता था.

ये भी पढे़ं:-हरियाणा बोर्ड ने छात्रों को दी बड़ी राहत, 30 फीसदी सिलेबस होगा कम!

उन्होंने कहा कि कई लोग ऐसे हैं जो डांस के साथ-साथ अन्य कलाएं सीखते हैं. ऐसे ही सीखने का जज्बा मेरे अदंर था. मुझे ये सीखना ही था. इस में उनको शुरुआती दौर में काफी परेशानियां झेलने पड़ी. उनके घर वाले भी भरतनाट्मय को लेकर अक्सर उन पर तंज कसते थे, लेकिन जब वो अपनी पढ़ाई को भी पूरी शिद्दत के साथ करते और नृत्य की प्रेक्टिस तो फिर सभी सहयोग करने लगे.

Last Updated : Aug 18, 2020, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details