हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला का युवा बोला, 'ना रोजगार मिला, ना खाते में 15 लाख', सुनिए किसको देंगे वोट - krishan pal gujjar

हमारी टीम ने युवाओं से रोजगार पर चर्चा की. पढ़ाई लिखाई के बाद सरकारी सुविधाओं को लेने में आ रही मुश्किलों के बारे में बातचीत की. इस बातचीत के दौरान पंचकूला के युवाओं ने भी खुल कर राय साझा की.

पंचकूला के युवाओं की क्या है मूड, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट 'हरियाणा बोल्या'

By

Published : May 2, 2019, 1:13 PM IST

Updated : May 2, 2019, 1:32 PM IST

पंचकूला: देश में चुनावी माहौल है. लोग नेताओं को परख रहे हैं और तमाम पैमानों पर नाप-तोल कर अपने वोट का इस्तेमाल कर रही है. ETV भारत हरियाणा की टीम ग्राउंड जीरो पर हर वर्ग के लोगों का मिजाज जानने के लिए उतर चुकी है. इसी कड़ी हम पहुंचे हैं पंचकूला के युवाओं के बीच.

पंचकूला के युवा जागरुक हैं. अपने अधिकारों को समझते हैं. हमारी टीम ने छात्राओं से मुलाकात की, युवाओं से रोजगार पर चर्चा की. युवाओं का कहना है कि उनके लिए सबसे बड़ी समस्या रोजगार की है. रोजगार की गारंटी और भविष्य की सुरक्षा के लिए इस युवाओं सरकार से उम्मीदें होती हैं. युवाओं ने हमारी संवाददाता को और क्या कहा देखिए रिपोर्ट-

ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने पंचकूला के युवाओं से जानी उनकी राय, वीडियो देखें.
Last Updated : May 2, 2019, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details