हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला हिंसा मामले पर पंचकूला कोर्ट में सुनवाई, 6 आरोपियों से हटाई देशद्रोह की धारा - पंचकूला हिंसा आरोपियों को राहत

पंचकूला कोर्ट ने 6 आरोपियों के ऊपर से देशद्रोह की धारा को हटा दिया है. अब आरोपियों पर लगे दूसरे चार्जों पर सुनवाई की जाएगी.

6 आरोपियों से हटाई देशद्रोह की धारा
6 आरोपियों से हटाई देशद्रोह की धारा

By

Published : Feb 26, 2020, 5:57 PM IST

पंचकूला: राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद पंचकूला में भड़की हिंसा के तहत दर्ज हुए केस पर पंचकूला कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट में एफआइआर नंबर 340 पर सुनवाई की गई. इस दौरान सेशन कोर्ट ने सभी आरोपियों को बड़ी राहत दी है.

पंचकूला कोर्ट ने 6 आरोपियों के ऊपर से देशद्रोह की धारा को हटा दिया है. जानकारी देते हुए बचाव पक्ष के वकील आर एस चौहान ने बताया कि एडिशनल सेशन जज संजय संधीर की कोर्ट ने आरोपियों से आगजनी और देशद्रोह की धारा को हटा दिया है. अब आरोपियों पर लगे दूसरे चार्जों पर सुनवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि आरोपियों पर अब अन्य धाराओं के तहत मामला सीजेएम कोर्ट में चलेगा.

पंचकूला हिंसा मामले पर पंचकूला कोर्ट में सुनवाई

ये भी पढ़िए:इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा है शख्स, पुलिस-प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

क्या है मामला ?

बता दें कि 2017 में राम रहीम को साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद हिंसा भड़की थी. जिसके बाद पुलिस ने कई आरोपियों पर दंगे भड़काने और देशद्रोह की धारा को लगाया था. इससे पहले भी कई आरोपियों के ऊपर से देशद्रोह की धारा को हटाया चुका है. अब एफआईआर नंबर 340 में इन 6 आरोपियों पर अन्य धाराओं के तहत सीजीएम कोर्ट में मामला चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details