पंचकूला: कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन के बाद कई लोगों के सामने अपनी जीविका चलाने का संकट खड़ा हो गया है. इनमें सबसे ज्यादा परेशानी दिहाड़ी मजदूरों को हो रही है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है पंचकूला से जहां एक पेंटर पवन कुमार ने अपने घर के बाहर पेंट से 'हेल्प अस' लिखकर लोगों से मदद करने की गुहार लगाई.
पवन कुमार की तस्वीर और परेशानी सोशल मीडिया और ट्वविटर पर आने के बााद कई लोगों ने सहायता करने के लिए ट्वीट किया. बीजेपी नेता तेजंदिर पाल बग्गा ने ट्वीट करके बताया कि पेंटर पवन कुमार के घर 15 दिन का राशन भेज दिया गया है. स्थानीय बीजेपी नेता अरूण सांगवान ने भी पेंटर के घर खाने का सामान पहुंचाया है.
ईटीवी भारत की टीम खुद इस परिवार से मिलने पहुंची. हमारे संवाददाता ने जब पवन कुमार से बात की तो पता चला कि लोगों ने मदद तो की है, लेकिन वो ना काफी है. लोगों से मिले सामान से गुजारा नहीं किया जा सकता है. उनके घर में खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर तक नहीं है. ऐसे में वो लोग किस तरह अपना पेट पालेंगे.
पेंटर पवन कुमार खुश नहीं, जानें क्यों? दिहाड़ी पेंटर पवन कुमार को लॉकडाउन के चलते कोई काम नहीं मिल रहा है और उनके सामने परिवार के लिए खाने तक का इंतजाम करने की चुनौती खड़ी हो गई. मजबूरन उन्होंने चंडीगढ़-पंचकूला रोड पर अपने घर के बाहर एक पोस्टर पर 'हेल्प अस' लिखकर मदद की गुहार लगाई. पेंटर पवन कुमार का कहना है कि लॉकडाउन के कारण मुझे अब कोई काम नहीं मिल रहा, पैसा बचा नहीं है. मेरी मदद कीजिए, ताकि मैं अपने बच्चों को खिला सकूं.
ये भी पढे़ं-हरियाणा में 61 कोरोना पॉजिटिव केस, 35 जमाती